Sports

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज जीतकर WTC में मजबूत हुई भारत की स्थिति, टीम इंडिया सहित यह टीम खेल सकती है फाइनल

IND vs BAN: देश में चल रही भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का फाइनल परिणाम सामने आ चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने अपने ही घर में बांग्लादेश को हराकर यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है. जी हां चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर 280 रनों से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को धूल चटाकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

दरअसल चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी. जिसके बाद भारतीय टीम ने अपने सूझबूझ के साथ अच्छा प्रदर्शन कर बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से हरा दिया. तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो आपको बता दें, यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट सीरीज आसान नहीं था. क्योंकि टेस्ट मैच की शुरुवाती दिनों में 3 दिन तक लगातार बारिश का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का किया था फैसला

दूसरे टेस्ट सीरीज की शुरुआत टॉस से हुई, यह टॉस रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का टास्क ही पूरा कर पाए. उसके बाद 2 दिन तक बारिश के कारण यह मुकाबला पूर्ण नहीं हो पा रहा था. हालांकि यह मुकाबला रद्द न करते हुए चौथे दिन भारतीय खिलाडियों ने बांग्लादेशी टीम को धूल चटाते हुए 285/9 का स्कोर बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में भी बांग्लादेश को मात्र 146 रनों पर समेट दिया और फिर 95 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.

The latest Points Table of WTC 2023-25:

1. India – 74.24%
2. Australia – 62.50%
3. Sri Lanka – 55.56%
4. England – 42.19%
5. South Africa – 38.89%

– Team India’s position is stronger at the Top..!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/A0kBJgWGI3— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 1, 2024

सीरीज जीत के साथ ही WTC फाइनल के लिए भारत की स्थिति हुई मजबूत

अगर WTC 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया के अब तक 74.24% अंक हैं और इसी के साथ भारत पहले स्थान पर बना हुआ है. अगर भारत अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीनों मैचों में जीत हासिल करता है तो वे फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेंगे. कीवी टीम के खिलाफ तीन मैच जीतने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बस एक मैच ड्रॉ करना होगा जो कि टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होने वाला है. ऐसे में भारत की फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वे लगातार तीसरा फाइनल खेल सकते हैं.

इसके अलावा दूसरी टीम के तौर पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दिखाई दे रही है और वे मौजूदा समय में अंकतालिका में भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इसके अलावा श्रीलंका भी इस रेस में बनी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button