Mumbai indians की लेस्बिन महिला खिलाड़ी ने रचाई थी शादी, अब माँ बनने की खबर ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी
Mumbai indians: क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ सामने आ रही है. इंग्लैंड (England) की स्टार क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) मां बनने वाली है. जी हां साल 2022 में अपने ही साथी खिलाडी और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर नताली सिवर (Natalie Sciver) से शादी रचाने वाली लेस्बियन कैथरीन ब्रंट अब मां बनने वाली है.
दरअसल इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रही है. इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम फैन्स के लिए बेहद ही सनसनी भरी खबर सामने आई है. खबर है कि नताली सिवर की पत्नी कैथरीन ब्रंट प्रेग्नेंट है और बहुत जल्द ही एक बेबी को जन्म देंगी. इस बात की जानकारी खुद नताली सिवर ब्रंट ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
नताली सिवर ने एक फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”हमारे पास आपको शेयर करने के लिए कुछ रोमांचक न्यूज़ है. कैथरीन हमारे पहले बच्चे की मां बनने वाली है.” नताली सिवर ने यह स्पेशल नोट के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमे दो डॉग के बीच में तीन अल्ट्रासाउंड फोटोस है. नताली सिवर की पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है. कुछ लोग जहां हैरान है तो वहीं कुछ लोग इस लेस्बियन कपल को ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे हैं.
आपको बता दें, 39 वर्षीय कैथरीन ब्रंट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा ले चुकी है. अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगी. हालांकि उनकी पार्टनर नताली सिवर अभी भी क्रिकेट करियर से जुडी हुई है. और वह मूंम्बईं इंडियंस(Mumbai indians) के लिए आईपीएल भी खेल चुकी है.