आकाश चोपड़ा ने की एमएस धोनी की बेइज्जती, ऋषभ पंत का नाम लेकर साधा निशाना
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब मैच विनर बन चुके है. कुछ ही मिनट में मैच को पलट देने वाले ऋषभ पंत इस समय भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है. बड़े सफर के बाद ऋषभ पंत टेस्ट मैच में वापसी किये है. उनकी वापसी से खुश भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ बड़ी बात कह दी है.
दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में ही खेली जा रही है. इस सीरीज के जरिए पंत लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी किये है. गौरतलब हो साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण वह लगभग डेढ़ सालों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. भयानक एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की थी.
आईपीएल 2024 में खेलने के बाद आज वह भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. जैसे ही ऋषभ पंत मैदान में अपने बल्ले के साथ आए तो आकाश चोपड़ा ने उनकी तारीफ करते हुए धोनी पर तंज कस दिया. जी हाँ, आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि “पंत भारत के इकलौते विकेटकीपर बैटर हैं, जिन्होंने SENA देशों में टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है. वरना भारत में कई बड़े-बड़े विकेटकीपर हुए हैं लेकिन वे टेस्ट में SENA में शतक नहीं लगा सके हैं.”
आपको बता दें, आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए सीधे धोनी लेकर यह बात कही है. क्योंकि, सेना देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है. इन सभी देशो में से सिर्फ न्यूजीलैंड को छोड़ बाकि सभी देशो के खिलाफ शतक लगा चुके है. तो वहीं धोनी की बात करें तो, जानकारी के लिए बता दें, धोनी ने भारत के बाहर टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में एक शतक लगाया है लेकिन SENA देशों में वे अभी तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.