Jammu kashmir Elections Phase 1: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हो रहा विधानसभा चुनाव, राहुल गांधी ने जनता से की यह अपील
Jammu kashmir Elections Phase 1: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का आज मतदान जारी है. आज 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान शुरू हो चूका है. आज जम्मू-कश्मीर के 24 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्साह से भरे लोग आज सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पहुंचना शुरू कर दिए है.
दरअसल 10 सालों के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव आयोजित किया गया है. यह चुनाव तीन चरणों में 90 सीटों पर संपन्न होगा. आज 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान 24 सीटों पर शुरू हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक, 9 बजे तक विधानसभा चुनाव 11.11% पूरा हो गया है.
J-K Assembly polls: 11.11% turnout recorded till 9 am in first phase of polls
Read @ANI Story | https://t.co/oE4zZvML4j#JammuKashmirelection #Voterturnout #voters #JammuAndKashmir pic.twitter.com/RyCeadfNKX— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2024
राहुल गांधी ने लोगो से की मतदान करने की अपील
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया के जरिए चुनाव को लेकर कहा कि, देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है – ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है. राहुल गांधी ने अपनी गठबंधन(INDIA) को वोट देने के लिए लोगो से अपील की है.
जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं।
देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है – ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है।
INDIA को दिया आपका एक-एक वोट
– आपके…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2024
उन्होंने लोगो को उनके फायदे गिनवाते हुए लिखा, INDIA को दिया आपका एक-एक वोट, आपके अधिकार वापस लौटाएगा,रोज़गार की बहार लाएगा, महिलाओं को मज़बूत बनाएगा, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा और जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा. आगे उन्होंने यह भी कहा कि आज, बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें – INDIA को वोट दें
कब-कब होगा चुनाव
पहले चरण का चुनाव आज 18 सितंबर को पूरा होने के बाद दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. 1 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होने के बाद इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे.