Sports

IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का किया ऐलान, पाकिस्तान को धूल चटाने वाले खिलाड़ी को किया शामिल

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series 2024) के लिए जितनी तैयारियां भारतीय खिलाडी कर रहे है, उतनी ही तैयारी बांग्लादेश के तरफ से दिखाई दे रहा है. जी हाँ पाकिस्तानी टीम को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज 2-0 से हराकर बांग्लादेश की नजर अब भारतीय टीम पर है. इस आगामी सीरीज को लेकर बांग्लादेश ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.

दरअसल बांग्लादेश ने अनकैप्ड बल्लेबाज जैकर अली अनिक(Jacker Ali Anik) को टीम में शामिल कर लिया है. जानकारी के लिए बता दें, जैकर अली अनिक इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे. उस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के लिए अब तक 17 T20I मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 245 रन है. तो वहीं तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को चोट लगने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है.

Bangladesh Test Squad for the India Tour 2024#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/1npeXGgkix— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 12, 2024

आखिरी बार भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से था हराया

गौरतलब हो कि पिछले सीरीज में यानी की 2019-20 में बांग्लादेश से भारत ने मेजबानी की थी. उस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था, जिसके कारण इस बार बांग्लादेश पूरी तैयारी में है. इधर भारतीय टीम भी पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर चुका है.

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, टेस्ट सीरीज ख़त्म होते ही दोनों ही टीमें 3 मैचों की T20I सीरीज में फिर आमने-सामने होंगी.

नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था बेहतरीन प्रदर्शन

नाहिद राणा(Nahid Rana) ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही बांग्लादेश के टीम पाकिस्तान में इतिहास रचने में कामयाब रही थी. बंग्ला टाइगर्स ने पहली बार पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी और अब राणा को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी मौका दिया गया है.

टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम(Bangladesh Cricket Team)

नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (India Cricket Team)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button