informative

Asian Countries Visit without visa: इन एशियाई देशों में जाने के लिए नहीं चाहिए वीजा

Asian Countries Visit without visa: आमतौर पर घूमना सबको पसंद होता है ,सब घूमना चाहते है. सबका सपना होता हे की वो भी विदेश जाकर कुछ टाइम घूमकर आये पर अब आपका विदेश जाने का सपने होगा पूरा ,ऐसे बहुत से एशियाई देश हे जहा आप बिना वीजा घूम सकते है. भारतीय अब कुछ टाइम तक ऐसे एशियाई देशों में घूम सकते है ,जहा उन्हें घूमने के लिए पहले से ही वीजा (Asian Countries Visit without visa) अप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है, इन देशो में भारतीय कुछ समय तक बिना वीजा क घूम सकते है.

अगर आपको घूमना फिरना बहुत पसंद है और आप विदेशो में घूमना चाहते है तो आपको ऐसे बहुत से देश मिल जायेंगे जहा भारतीयों को पहले से ही वीजा अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है. इसे वीज़ा फ्री सुविधा कहते है, इस वीज़ा फ्री सुविधा में भारतीयों को वीज़ा अप्लाई करने के लिए झंझट में पड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है. दुनियभर में ऐसे बहुत से देश है. जहा भारतीयों को जाने के लिए विजा अप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है.

भूटान(Bhutan)- भूटान में जाना भारतीयों की पहली पसंद है. भूटान एक ऐसा देश हे जो जंगलो और मंदिरों से घिरा हुआ है. अगर आप भारतीय है और आप भूटान घूमने जाना चाहते हो, तो आप भूटान में 14 दिनों तक बिना वीज़ा के आराम से घूम सकते है.

थाईलैंड(Thailand)- थाईलैंड घूमना बहुत लोग पसंद करते हैं. थाईलैंड अक्सर अपने बीच, कल्चर और टेस्टी फूड के लिए जाना जाता है. अगर आप थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आप 30 दिनों तक बिना वीज़ा के घूम सकते हैं.

नेपाल(Nepal)- अगर ख़ूबसूरती की बात करे तो नेपाल बहुत ही खूबसूरत, हरा भरा और कल्चर देश है. दुनियाभर से लोग नेपाल में घूमने के लिए आते हैं. भारतीयों को नेपाल में घूमने के लिए किसी भी वीजा की जरूरत नहीं है.

मॉरिशस(Mauritius) – मॉरिशस अपनी चट्टानों, बीच और झीलों के लिए फेमस है. छुट्टियों के लिए मॉरिशस घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह हैं. इस देश में भारतीय 90 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

मलेशिया(Malaysia)– मलेसिया में हमे कई खूबसूरत बीच देखने को मिल जाएंगे. मलेसिया में भारतीय 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

मकाऊ(Macau)– भारतीयों के लिए मकाऊ घूमना काफी आसान होता है. भारतीय टूरिस्ट्स मकाउ में 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

कतर(Queue)– कतर एक ऐसा देश हे जो भारतीयों का खुले दिल से स्वागत करता है. कतर में भारतीय टूरिस्ट्स 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस देश में घूमने के लिए आपको कुछ नियम-कायदों को ध्यान में रखना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button