Rahul Dravid new head coach: टीम इंडिया छोड़ने के बाद इस टीम के कोच बने राहुल द्रविड़, हुई घर वापसी
Rahul Dravid New Head Coach: IPL 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस IPL में राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) भी नज़र आने वाले है. जी हाँ, ख़बरों के मुताबिक राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनाया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो राहुल द्रविड़ की ये राजस्थान टीम में वापसी होगी.
दरअसल राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच थे लेकिन उनका कार्यकाल इसी साल जून में समाप्त हुआ था. अभी ख़बरें आ रही है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल के कप्तान बनेंगे. वह राजस्थान रॉयल्स के तरफ से कप्तानी करेंगे. वह IPL 2012 और 2013 में भी इस टीम के कप्तान बने थे. जिसके बाद 2014 और 2015 सीज़न में टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में उन्होंने काम किया.
द्रविड़ ने जिस टीम की कप्तानी की थी अब वे उसी टीम के लिए कोचिंग करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि राजस्थान के कोचिंग स्टॉफ में पहले से ही श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन से टीम के लिए अच्छा कार्य किया है. संगकारा टीम के निदेशक के रूप में जुड़े हुए हैं और अब द्रविड़ उनके साथ कोचिंग करते हुए नजर आएंगे.
भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दिलाई थी. उनकी कोचिंग में मेन इन ब्लू के लिए कुछ यादगार पल शामिल रहे, जिसमें 2023 विश्व कप भी शामिल है, जहां पर भारत ने लीग मैच के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा राहुल के कार्यकाल के दौरान भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था.
राजस्थान को भी बनाना चाहेंगे चैंपियन
द्रविड़ अब राजस्थान के साथ जुड़ चुके हैं और उनके पास विश्व कप जीतने का भी अनुभव है. ऐसे में वे अपने इस अनुभव का इस्तेमाल कर राजस्थान को उनका दूसरा टाइटल दिलाना चाहेंगे. आईपीएल 2024 के दौरान आरआर की टीम ने प्लेऑफ तक का रास्ता तय किया था लेकिन वे फाइनल में नहीं पहुंच सकी थे. ऐसे में अब द्रविड़ की पूरी कोशिश होगी कि वे अपनी टीम को फाइनल में ले जाएं और उसमें जीत भी दिलाएं.