Singham Again Update: रोहित ने कहा इस हिरो के बगैर अधूरी है सिंघम, इस त्योहार पर मारेगी फिल्म सिनेमाघरों में एंट्री
Singham Again Update: हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फेमस एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म ‘सिंघम’ (Singham Again Update) का उनके फैंस काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार रहे हैं. वहीं रोहित ने इन दिनों एक वीडियो सोसल मीडिया पर शेयर कर बताया कि उनकी ये फिल्म एक हीरो के बिना अधूरी सी है.
हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपना फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 को लेकर मीडिया कि सुर्खियों में रह रहे हैं और उस शो को वो होस्ट भी कर रहे हैं. इसी के दौरान रोहित अपनी नई आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन'(Singham Again Update) को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. अगर हम इस साल की मच अवेटेड फिल्म कि बात करें तो, ये फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में आपको फिल्मी जगत के सुपरस्टार अजय देवगन अहम रोल अदा करते हुए दिखने वाले हैं.
इससे पहले भी इस साल में फेमस एक्टर अजय देवगन ने कई फिल्में की हैं लेकिन, उनकी इन फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया और न ही दर्शकों की उम्मींदों पर खरी उतरी हैं. उनकी ये फिल्में हैं एक तो है ‘मैदान’ और ‘औरों में कहां दम था’. उनकी इस साल की फिल्मों ने पर्दे पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ी और न ही दर्शकों के दिलों में कुछ खास जगह बना पाईं हैं.
अब अगर बात करें हम इनकी आने वाली नई फिल्म सिंघम अगेन कि तो, फैंस को इनकी इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार है. उन्हें अजय कि इस फिल्म से काफी उम्मींदे भी हैं. अब देखना ये होगा कि क्या अजय इस बार अपने फैंस की इन उम्मींदों पर खरे तरते हैं या नहीं. इसी के चलते रोहित शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित ने कुछ मजेदार केप्शन भी लिखा है. जिसने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा हुआ है.
इस हीरो के बगैर फिल्म है अधूरी-रोहित शेट्टी
बता दें कि अभी हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उनकी नई फिल्म सिंघम अगेन के सेट कि तरह लग रहा है. इस वीडियो में रोहित अपने डायरेक्टर वाले फुल मोड में लग रहे हैं. इसके बाद वीडियों में एक काले रंग की स्कॉर्पियो कि एंट्री होती है और आगे वीडियो में सिर्फ और सिर्फ स्कॉर्पियो गाड़ी को ही देखने को मिलता है.
इस बार स्कॉर्पियो में एंट्री कोई और लेगा
रोहित ने इंस्टा पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि, ‘इस हीरो के बिना अधूरी है ‘सिंघम’. इस दिवाली स्कॉर्पियो आएगी भी और घूमेगी भी लेकिन, एंट्री किसी और की होगी. रोहित व्दारा लिखे गए इस कैप्शन ने फिल्म में आने वाले सस्पेंस को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
रोहित की वीडियो पर फैंस हुए एक्साइटेड
रोहित ने जब अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की तो, इसे देखकर फैंस काफी खुश हुए और नेटिजन्स ने भी इनकी इस वीडियो पर अपने विचार सांझा करना शूरू कर दिए. जिसमें एक यूजर ने लिखा कि, ‘ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है. सिंघम अगेन के लिए वेट नहीं कर सकता.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘इसका बेसब्री से इंतजार है.’ और वहीं उनके कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी ने जिस हिरों का जिक्र किया है वो और कोई नहीं फिल्मी जगत के खिलाड़ी कहे जानें वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ही हो सकते हैं.
फिल्म का बजट और स्टार कास्ट टीम
अगर हम इसके स्टार कास्ट टीम कि बात करें तो इसमें आपकों मैन रोल करते हुए, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे काफी फेम पाने वाले अभिनेता और अभिनेत्री नजर आने वाली हैं. इसमें विलेन के रूप में मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर दिखने वाले हैं. वहीं अगर हम इसके बजट कि बात करें तो इसे बनाने में टोटल खर्चा 200 करोड़ हुआ है और इस फिल्म को दिवाली जैसे त्योहार पर 1 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में उतारा जाएगा.