Noida Property Rates: नोएडा में इस दिन बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, प्रॉपर्टी लेने से पहले जान लें ये बात
Noida Property Rates: आप भी अगर नोएडा में अपनी खुद की जमीन या बना बनाया फ्लैट (flat) खरीदना चाहते है, तो जल्दी खरीद लीजिये. क्योंकि नॉएडा में जमीन के साथ साथ फ्लैट के दाम तेजी से बढ़ने वाले हैं. जी हाँ, खबर आ रही है कि नोएडा प्रशासन सर्किल रेट(Circle Rate) बढ़ाने की तैयारी में जुट चुकी है और ये जल्द ही लागू हो जाएगा.
दरअसल नोएडा में 2015 के बाद से सर्किल रेट की दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. बिच में 2019 और 2022 में सर्किल रेट बढ़ने के उम्मीद लगाई जा रही थी. हालांकि ये संभव नहीं हो पाया. इस बार फिरसे सर्किल रेट बढ़ाने की बात की जा रही है. बताया जा जा रहा है कि अगर सर्किल रेट बढ़ा तो 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.
सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर अधिकारियों की मीटिंग कराई जा रही है, मीटिंग में प्रशासन ने इस पर रिपोर्ट मांगी है. जिसमे नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी से जमीन आवंटन की दरों पर रिपोर्ट और किसानों से जमीन अधिग्रहण के दौरान उन्हें दिए जाने वाले मुआवजे का भी ब्यौरा मांगा गया है. यह सारी रिपोर्ट प्रशासन के पास एक दो दिन पहुंच जाएगा.
आकड़ों की मानें तो, नोएडा में 63 हजार फ्लैट की रजिस्ट्री होनी है. ऐसे में सर्किल रेट 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा, तो 1000 स्क्वायर फुट फ्लैट पर रजिस्ट्री का खर्च 75 हजार तक हो सकता है. ऐसे में आपके पास ज्यादा समय नहीं है. आप जल्द से जल्द नोएडा में अगर जमीन या फ्लैट लेना चाहते है, तो ले लें.