State
CM Worship in Mahakaleshwar Temple: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन-अर्चन
CM Worship in Mahakaleshwar Temple: सोमवती अमावस्या के मौके पर आज यानि 2 सितम्बर 2024 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए व पूजा-अर्चना भी की. बतादें कि पं. राजेश गुरु ने ये पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई, जिसके बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नीरज कुमार सिंह और कलेक्टर ने नंदी हॉल में मुख्यमंत्री मोहन यादव को श्रीफल एवं शाल भेंट किया.
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मौजूद श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर तथा श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर पहुंचकर भी मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Worship in Mahakaleshwar Temple) ने भगवान के दर्शन किये व पूजा-अर्चना की.
इस अवसर पर मौजूद:
इस मौके (CM Worship in Mahakaleshwar Temple) पर विधायक श्री संजय अग्रवाल, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री गणेश कुमार धाकड़ और बाकि अधिकारीगण उपस्थित रहे.