State
CM garlanded Atal’s statue: मुख्यमंत्री देव साय और राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
CM garlanded Atal’s statue: आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल श्री रमेन डेका अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस बीच प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी रहीं मौजूद
मुख्यमंत्री श्री देव साय और राज्यपाल श्री डेका ने विश्वविद्यालय के अटल मुक्ताकाशी मंच, प्रकल्प ज्ञानपथ और अटल सरोवर का भी लोकार्पण किया. इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री देव साय और राज्यपाल डेका ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे भी लगाये.
आपको बतादें कि इस मौके (CM garlanded Atal’s statue) पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, श्री अमर अग्रवाल, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ए.डी. एन वाजपेयी और श्री सुशांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित विश्वविद्यालय