Politics

Rahul Gandhi letter to CM Yogi: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा खत, इस केस को लेकर उठाई मांग

Rahul Gandhi letter to CM Yogi: उत्तर प्रदेश में अपराध को लेकर दिन पर दिन ख़बरें सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली(Rae Bareli) से एक नाइ का सरेआम हत्या का मामला सामने आया था, लेकिन इसपर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई. इस पुरे मामले को देखते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) को एक चिट्ठी लिखी है.

दरअसल राहुल गांधी ने इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उनसे बात की. उन्होंने परिजनों से पूछा तो पता चला घटना में पुरे सात लोग शामिल हैं. हालांकि सिर्फ 6 लोग ही पुलिस के गिरफ्त में है. सातवा आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ से बाहर है. राहुल गांधी ने चिट्ठी(Rahul Gandhi letter to CM Yogi) में लिखा है कि घटना के दो हफ्ते बीत चुके है अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है जिसके कारण पीड़ित परिवार एवं स्थानीय दलित समाज डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहे है.

साथ ही राहुल गांधी ने चिठ्ठी देकर अनुरोध किया है कि मुख्य अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए ताकि पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सकें. साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि, कृपया इस संदर्भ में की गई कार्रवाई के बारे में मुझे अवश्य अवगत कराएं.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला 11 अगस्त राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की है. यहां एक दलित युवक अर्जुन पासी नाइ है और बाल काटने की दूकान चलाता था. अर्जुन 11 अगस्त को भी अपने दूकान पर ही था और अचानक खबर मिलती है कि कुछ बदमाशों ने अर्जुन पासी को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के घरवालों का इसपर कहना है कि अर्जुन ने दबंगों से बाल काटने के पैसे मांगे थे. इससे नाराज होकर अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सातवां और आखिरी आरोपी विशाल सिंह फरार है. मृतक के घरवालों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से आरोपी विशाल सिंह को पकड़ा नहीं जा सका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button