Kangana Ranaut News:अपने ही बयानों को लेकर मुसीबत में पड़ीं कंगना, बीजेपी ने भी छोड़ा साथ
Kangana Ranaut News: राजनेता और फेमस एक्ट्रेस कंगना राणावत इन दिनों अपने ही दिए गए बयान को लेकर घिर गईं हैं. जिस पर खूब बवाल मचा हुआ है. BJP सांसद कंगना राणावत (Kangana Ranaut) ने जब किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे और कृषि के तीन कनूनों की मांग कर रहे थे तब उन्होंने एक बयान दिया था जिसके बाद BJP ने भी इनका साथ छोड़ दिया था.
बता दें कि इन दिनों फिल्मी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना राणावत (Kangana Ranaut News) ने एक बार एक बयान दिया था किसान आंदोलन के ऊपर जिसे लेकर अब राजनेता उनपर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. वो गुरुवार के दिन यानी (29 अगस्त) को अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) से मुलाकात करने के लिए उनके ऑफिस गईं थीं.
कहा जा रहा है कि जब कंगना ने ये बयान दिया था तो उन्हें इस विवादित बयान के बारे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पहले ही तलब कर दिया था और ऐसे में कंगना की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बता दें कि कंगना को शीर्ष नेतृत्व ने उस विवादित बयान से कैसे बचा जाए इसकी भी सलाह दी थी.
BJP ने दिया ये बड़ा बयान
कंगना रनौत के बयानों के चलते इनकी पार्टी यानी कि बीजेपी ने भी इनसे उन दिनों दूरीयां बना ली थी. इसी के साथ बीजेपी ने एक बयान भी दिया था कि “सांसद कंगना राणावत ने जो किसान आंदोलन को लेकर अपना बयान जारी किया है उस बयान से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं हैं और पार्टी इसका समर्थन बिल्कुल नहीं करती है और न ही ये पार्टी का मत है.
उन दिनों बीजेपी (BJP) ने कंगना राणावत के इस बयान को लेकर अपनी असहमति जताई थी. इसी के साथ पार्टी का ये भी कहना था कि पार्टी की तरफ से, कंगना को पार्टी के नीतिगत विषयों पर अपना मत और अपना बयान देने की कोई अनुमति नहीं हैं.