PM Janman Event: 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है पीएम जनमन योजना का इवेंट
PM Janman Event: छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों, जैसे पहाड़ी कोरवा, बैगा, अबुझमाड़िया, कमार और बिरहोर के लिए आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम की पहल पर 23 अगस्त 2024 से लेकर 10 सितंबर 2024 तक एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा. दरअसल, इस अभियान का जो मकसद है वो इन जनजातियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है.
आपको बतादें कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) राज्य के 18 जिलों में चलाया जा रहा है. अगले महीने इन जिलों में आईईसी कैंपेन और मेगा ईवेंट का आयोजन (PM Janman Event) होने वाला है. वहीं 15 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से जनजातीय गौरव दिवस पर इन विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के साथ संवाद करने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मेगा अभियान
मंत्री श्री नेताम ने यह बताया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में होने वाले राष्ट्रीय मेगा ईवेंट (PM Janman Event) में मौजूद होंगे साथ ही पीवीटीजी (विशेष रुप से कमजोर जनजातियाँ) के जिलों को भी वे संबोधित करेंगे. इसके अलावा, मेगा ईवेंट के लिए छत्तीसगढ़ के एक जिले को राज्य स्तरीय चुना जाएगा.
मेगा ईवेंट (PM Janman Event) के अलावा, पीएम-जनमन के बाकि जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम होने वाले हैं. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए इन आयोजनों में टू-वे-कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी की जाएगी. कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जो फायदा है वो विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
23 अगस्त 2024 से लेकर 10 सितंबर 2024 तक लाभार्थी संतृप्ति शिविर आयोजित किए जाएंगे, और यहाँ जनधन खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व अन्य सुविधाओं का लाभ उन्हें दिया जाएगा. इन शिविरों का खास मकसद पीवीटीजी बसाहटों में सभी जरूरतों और आव्यशक सेवाओं को अच्छे से पहुंचाना है.
भारत सरकार के द्वारा घोषित पांच विशेष तौर से कमजोर जनजाति समूहों के त्वरित विकास के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना को लागू किया जा रहा है. यह अभियान काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है साथ ही केंद्र व राज्य सरकार इसके उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.