Fertilizers and Seeds Distributed: अब तक बांटे जा चुके हैं 12 लाख मीट्रिक टन खाद और 8.83 लाख क्विंटल बीज
Fertilizers and Seeds Distributed: किसानों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश के अनुसार उनकी आवश्यकताओं व जरुतों के अनुरूप प्रमाणित खाद एवं बीज वितरित किया जा रहा है, और इससे उनकी खेती की प्रक्रिया में थोड़ा महत्वपूर्ण सुधार हुआ है.
आपको बतादें कि इस वितरण की कृषि विभाग के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं, अब तक फिलहाल राज्य के किसानों को करीब 12 लाख मीट्रिक टन खाद के साथ ही 8.83 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज प्रदान किए जा चुके हैं. यह वितरण का जो लक्ष्य है वो 88 और 90 प्रतिशत के पास पहुँच चूका है, जिसकी वजह से यह स्पष्ट हो गया है कि किसानों की मांग अब पूरी हो रही है.
95 प्रतिशत बीज बोने का काम हुआ पूरा
मानसून के शुरू होने के साथ ही खेती की गति भी बढ़ गयी है, साथ ही राज्य में 95 प्रतिशत तक खेतों में बुआई खत्म हो चुकी है. इस खरीफ सीजन में सरकार ने केवल 48.63 लाख हेक्टेयर में ही फसलों (Fertilizers and Seeds Distributed) की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक प्राप्ति के बहुत पास है.
सरकार और कृषि विभाग की समन्वित कोशिशें (Fertilizers and Seeds Distributed) इस बात को सुनिश्चित कर रही हैं कि किसानों को सही वक्त पर और आवश्यक मात्रा में सारे संसाधन उपलब्ध हों, जिसकी मदद से वे अपनी फसल को अच्छे तरीके व बेहतर ढंग से उगा पाएं. यह प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी मदद करेगा और किसानों की उपज में भी इससे वृद्धि होगी .