Meerut South RRTS में शुरू नमो भारत का सफर, 30 मिनट में पूरा होगा साहिबाबाद से मेरठ तक का सफर
Meerut South से नमो भारत ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है. अब यात्री Meerut South से 30 मिनट में साहिबाबाद पहुंच सकेंगे. आर आर टी एस ट्रेनों के अलावा यह स्टेशन मेरठ क्षेत्र के लिए स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान कर रहा है. एक ही स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म पर तीन ट्रैक हैं. जिसमे दो नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक मेट्रो के लिए उपलब्ध है.
Meerut South RRTS स्टेशन 18 अगस्त दोपहर 2 बजे से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसमें 8 किलोमीटर के अतिरिक्त सेक्शन के जुड़ने साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब परिचालित हो गया है, तथा गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं.
Meerut South स्टेशन मेरठ का पहला स्टेशन होगा, जिसके आसपास मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद आदि क्षेत्र आते हैं. Meerut South से नमो भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्री लगभग 30 मिनट में साहिबाबाद पहुंच सकते है. आरआरटीएस ट्रेनों के अलावा यह स्टेशन मेरठ क्षेत्र के लिए स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान कर रहा है. Meerut South स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म पर तीन ट्रैक हैं. जिसमे की दो नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक मेट्रो सेवाओं के लिए उपलब्ध है.
बता दें कि इस स्टेशन में तीन लेवल हैं, ग्राउंड, मेजेनाइन और कॉनकोर्स. इसकी लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई 36 मीटर और ऊंचाई 22 मीटर तक है. साहिबाबाद से Meerut South तक पूरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होती है और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों- साहिबाबाद और Meerut South- से रात 10 बजे रवाना होती है.
नमो भारत ट्रेन का एकतरफा किराया साहिबाबाद से Meerut South तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 110 रुपये और गाजियाबाद से Meerut South तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 90 रुपये है.
Meerut South आरआरटीएस स्टेशन पर बड़ी पार्किंग सुविधा भी देखने को मिल रही है. स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार के दोनों ओर स्थित दो पार्किंग स्थल लगभग 13,000 वर्ग मीटर में बनाए गए हैं. जिसमे इस पार्किंग स्थलों में लगभग 1,200 चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े रह सकते हैं और इसके अलावा ऑटो-रिक्शा के लिए भी पार्किंग उपलब्ध है.
स्टेशन को मेरठ और दिल्ली दोनों ओर से आने वाले वाहनों के लिए आसान पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ की सुविधा के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मुख्य सड़क से सीधी पहुंच है.तथा दिव्यांगो की सुविधा के लिए स्टेशन में एक खास पार्किंग एरिया और आसान पहुंच के लिए रैंप का भी निर्माण किया हैं, ताकि दिव्यांग यात्री भी नमो भारत ट्रेन में आसानी से यात्रा कर सकें.