National

Bharat bandh: पटना में भारत बंद के दौरान SDM की हुई पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Bharat bandh: आज पुरे तरीके से भारत बंद (Bharat bandh)करने का एलान किया गया था, जिसका असर पटना (Patna) में भी देखने को मिल रहा है. भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान SDM सहित कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे जिसमे खुद SDF की पटाई हो गई.

दरअसल पटना में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन हो रहा था जिसे शांत कराने SDM और पुलिस सिपाहियों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए लाठी चार्ज शुरू कर दी. लाठी चार्ज के बीच खुद SDM की पिटाई जवानों ने कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Gbn24 News (@gbn24.news)

मामला यह था कि भारत बंद के दौरान डाक बंगला चौराहे पर डीजे और ठेले के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों के हुजूम को रोकने के लिए खुद SDM ने ठेले पर जेनरेटर बंद करवाने चले गए तभी कुछ पुलिस जवानों ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी क्योंकि SDM सफ़ेद कपडा पहना था इस लिए पुलिस कर्मी उन्हें पहचान नहीं पाए.

SDM पर लाठी बरसता देख वहां मौजूद सीनियर पुलिस पदाधिकारी जो एसडीएम को पहचान रहे थे, उन्होंने तुरंत सिपाहियों को रोका लेकिन तब तक उन्हें कुछ लाठियां लग चुकी थी. इसके बाद सभी पुलिस जवान SDM से माफी मांगने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button