Delhi Waterlogging Route Diverted: भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों पर जलभराव, लंबा जाम, यहां हुए रूट डायवर्ट
Delhi Waterlogging Route Diverted: जैसा की आप सब जानते हैं कि इस समय दिल्ली एनसीआर के बहुत से इलाके ऐसे हैं जहाँ काफी तेज बारिश हो रही है. जिस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्तिथि देखने को मिल रही है. इसके कारण बहुत से रास्ते ऐसे हैं जिनका रूट बदल दिया गया है ताकि जलभराव की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
दिल्ली के कई इलाकों पर लंबा जाम
दिल्ली के कुछ इलाकों की सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि पानी आधी गाड़ी तक पहुँच गया है. वहीं रोड में पानी भरने के कारण बहुत से इलाकों में काफी लंबा जाम (Delhi Waterlogging Route Diverted) देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सड़क पर पानी का जो बहाव है वो इतना ज्यादा तेज है कि ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली पूरी दरिया बन गयी है.
#WATCH | Delhi: Waterlogging witnessed in parts of the national capital following heavy rainfall in the area.
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/qgO0B5iZjX— ANI (@ANI) August 20, 2024
नोएडा और गाजियाबाद में बारिश
दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे हुए नोएडा-गाजियाबाद के बहुत से इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. इस भारी बारिश के कारण यहां की जो सड़कें हैं वे सभी पानी से भर चुकी हैं. ऐसे में यहाँ रोड पर भी जलजमाव होने की वजह से बहुत सी जगहों पर जाम देखने को मिल रहा है.
यहां हुए रूट डायवर्ट
निगम बोध घाट, चौधरी फ़तेह सिंह मार्ग, मंगी ब्रिज, छत्ता रेल चौक, राम बाग रोड, रोहतक रोड, रेलवे अंडर ब्रिज, आईपी मार्ग, मुंडका पर काफी जलभराव देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से ट्रैफिक को फिलहाल के लिए डायवर्ट (Delhi Waterlogging Route Diverted) किया गया है.
मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, हिंडन एएफ स्टेशन, लोनी देहात, गाजियाबाद, बहादुरगढ़, छपरौला, इंदिरापुरम और नोएडा सहित पूरे दिल्ली व एनसीआर में हल्की और मध्यम बारिश के साथ ही बिजली गिरने और हल्की आंधी की संभावना जताई जा रही है. ग्रेटर नोएडा, दादरी, रेवारी, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, मानेसर, गन्नौर, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, गोहाना, सोनीपत, महम, खरखौदा, रोहतक, मट्टनहेल, चरखी दादरी, फरुखनगर, झज्जर, सोहना, पलवल, महेंद्रगढ़ सहित हरियाणा और यूपी के निकटवर्ती इलाकों में भी ऐसा मौसम दिखाई देने की उम्मीद है.