Parth Samthaan-Pooja Banerjee lip Kiss: भाई-बहन का किया था किरदार फिर की किस, लोगों ने उठाए सवाल
Parth Samthaan-Pooja Banerjee lip Kiss: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) और मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. इनके शो के दौरान इनके एक सीन का फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके ऊपर लोगों नें भी कई सवाल इन दोनों से किए हैं कि आखिर ये दोनों ऐसा कैसे कर सकते हैं.
बता दें कि सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर पार्थ समथान और पूजा बनर्जी इन दिनों मीडिया की लाइम लाइन में खूब छाए हुए हैं. बात करें पार्थ कि तो ये एक काफी फेमस टीवी एक्टर हैं. इन्होंने कई सारे शोज में भी काम किया हुआ है जिनके लिए इन्हें कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. हाल ही में ये एक नई फिल्म “घुड़चढ़ी” में भी नजर आने वाले हैं. इन्होंने अपनी मेहनत से जो टीवी इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है उसकी वजह से इन्हें टीवी जगत में जो पहचान मिली हैं उसे कौन नहीं जानता है और आज इन्हें हर कोई जानता है.
इससे पहले दोनों इस शो में आए थे नजर
वहीं अगर बात करें जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की तो पूजा बनर्जी ने भी कई सारे शो किए हैं जिनकी वजह से इन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक पहचान मिली हुई है. बता दें कि इन दोनों को एक साथ पहली बार तब देखा गया था जब इनका पहला शो “कसौटी जिंदगी की 2” आया था. इस शो में ये दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे और अब एक बार फिर से ये दोनों दोबारा एक साथ एक नए शो में देखे गए हैं, लेकिन भाई-बहन के रोल में नहीं किसी और के रोल में. यह शो एकता कपूर का हैं जिसका नाम है “कहने को हमसफर”.
इस शो में किया किसिंग सीन
“कहने को हमसफर” एक वेब शो है इसे भी एकता कपूर ने ही बनाया है. बात ये थी कि इस शो में इनका एक सीन हुआ था जिसमें इन दोनों को ऑन सक्रीन किस करना था और जब इन दोनों का ये सीन लोगों ने देखा तो बवाल मच गया. जिसके बाद उनके फैंस उन दोनों के इस सीन के फोटो पर अपने-अपने विचार सांझा करने लगे और कई फैंस ने सवाल भी किए हैं. जिसकी सफाई भी एक्ट्रेस ने दी.
एक्ट्रेस ने दी थी ये सफाई
एक्ट्रेस पूजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे मेरे फैंस जितना प्यार करते हैं उसके लिए मैं उनका बुहत आभारी हूं. इस बात का मुझे पहले से ही पता था कि वो लोग जब ये देखेंगे तो शॉक्ड रहे जांएगें क्योंकि, अभी तक उन्होंने मुझे किसी के साथ ऐसे नहीं देखा होगा. किसी ने ये अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि मैं कुछ ऐसा करने वाली हूं. इससे पहले मैंने और पार्थ ने एक शो कसौटी जिंदगी की 2 में भाई-बहन के रूप में रोल अदा किया था.’
उन्होंने कहा कि, हम दोनों का काफी अच्छा बॉन्ड है. इसी के साथ हम दोनों एक एक्टर और एक्ट्रेस भी हैं. हमारा काम है एक्टिंग करना जिसे हम अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं. हमारे फैंस को भी ये समझना चाहिए कि हम एक एक्टर हैं और उस शो में हमने सिर्फ भाई-बहन होने का रोल अदा किया था न कि रियल में हम दोनों भाई-बहन हैं और न ही हमारा कोई दूसरा रिश्ता हैं.
बता दूं कि मुझे मेरे नए शो “कहने को हमसफर हैं” को लेकर काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं और एक एक्टर होने के नाते मैं अपने काम को लेकर अपना 100 प्रतिशत देती हूं. ऐसा इसलिए नहीं है कि ये मेरा काम है बल्कि इसलिए ऐसा करती हूं क्योंकि मुझे अपने काम से बहुत प्यार है और मुझे ऐसा करने से काफी खूशी मिलती है.