Sports

IND vs SL: टीम इंडिया का हालात हुआ बहुत ही बुरा, 45 साल बाद भारत को रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन

IND vs SL : 7 अगस्त 2024, यह दिन भारतीय टीम के लिए बेहद ही बुरा दिन साबित हुआ है. 27 साल बाद यह पहली बार हुआ जब भारतीय टीम को श्रीलंका से वनडे सीरीज (one day) में हार का सामना करना पड़ा. जी हां बीते रात टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का अंत हार के साथ हुआ है. इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच खेली गयी वनडे सीरीज(IND vs SL) में टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

दरअसल बीते रात कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आखिरी मैच खेला गया जिसमे भारतीय टीम को 110 रनों से हार का सामना पड़ा. इस हार से सभी हैरान है क्योंकि भारतीय क्रिकेट का 45 साल से चला आ रहा एक सिलसिला इस दिन टूट गया है. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करने वाली रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) की भारतीय कप्तान और कोच की तीसरी जोड़ी बन गयी है.

2024 की आखिरी वनडे सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया को अब अगली वनडे सीरीज साल 2025 में फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और इस साल की ये आखिरी वनडे श्रृंखला थी. ऐसे में पिछले 45 सालों में ये पहला मौका है, जब भारत किसी एक साल में एक भी वनडे सीरीज नही जीत पाया है. इससे पहले ऐसा साल 1979 में हुआ था, जब टीम इंडिया कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई थी. इस तरह से जो पिछले 45 सालों में नहीं हुआ वो अब रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ है.

फ्लॉप साबित हुए भारत के बल्लेबाज

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन मध्य क्रम उस शुरुआत को भुना नहीं सका. यही कारण रहा कि भारत को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस श्रृंखला में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के 27 विकेट स्पिनर ने लिए हैं, जो कि अब तक किसी भी 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक है.

Sri Lanka win the Third ODI and the series 2-0.

Scorecard ▶️ https://t.co/Lu9YkAmnek#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/ORqj6aWvRW— BCCI (@BCCI) August 7, 2024

भारत के लिए इस श्रृंखला में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए, जिन्होंने इस सीरीज में दो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button