Bigg Boss OTT 3 PROMO: बिग बॉस के घर मीडिया ने दी दस्तक, अरमान मलिक की शादी पर किये तीखे सवाल
Bigg Boss OTT 3 PROMO: बिग बॉस ओटीटी 3 ख़त्म होने में बस कुछ ही दिन बचे है. इस दौरान शनिवार की रात वीकेंड के वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को घर से निकाल दिया गया जिसके बाद लव कटारिया और सना मकबूल रोते हुए दिखे. आज रविवार को बिग बॉस के घर में मीडिया ने दस्तक दे दी है. मीडिया ने अरमान मलिक(Armaan Malik) की शादी को लेकर तीखे सवाल किये इस दौरान कृतिका (Kritika malik) को चुड़ैल भी बोला गया.
दरअसल बिग बॉस के आखिरी हफ्ते में मीडिया बिग बॉस के घर में दस्तक देती है और घरवालों से तीखे सवाल करती है उस दौरान सभी घरवालों को मीडिया के हर एक सवाल का जवाब देना होता हैं. इस बार भी बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में मीडिया ने दस्तक दी और सभी घरवालों से सवाल करने लगे.
इस दौरान मीडिया ने अरमान से उनकी शादी को लेकर सवाल किया कि, इस रिश्ते को हम क्या नाम दें, जिसपर अरमान मलीक बोलते है हर रिश्ते का नाम नहीं होता. तो वहीं एक रिपोर्टर ने पायल से सवाल किया कि ”आपने पायल की मज़बूरी का फायदा उठाया” जिसपर पायल बोलती है माना की मुझे प्यार हुआ लेकिन ये गलत नहीं है. उस दौरान रिपोर्टर ने बोला एक डायन भी 7 घर छोड़ कर वार करती है.
तो वहीं मीडिया ने नेज़ी से भी सवाल किया और बोला आप यहां क्या कर रहे हो एडा बनके पेड़ा खा रहे हो. जिसपर नेज़ी सफाई देते हुए दिखे उसके बाद मीडिया का एक सवाल ऐसा था जिसे सुन कर सभी दंग रह गए. जी हां मीडिया ने नेज़ी से पूछा प्यार में कितना इंवोल्मेंट है आपका सना मकबूल के साथ