National

Bigg Boss OTT 3: शो में शुरू हुआ नया खेल, घर के ये 3 सदस्य को हेड ने किया नॉमिनेट

Bigg Boss OTT 3 में नए हेड ऑफ द हाउस रणवीर शौरी काम में जुट गए हैं. आपको वतादें कि शो में एक नया खेल शुरू हो रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने पड़ेंगे. अक्सर, आपने देखा होगा कि राशन को लेकर घर में लड़ाई होती है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.

इस हफ्ते रणवीर को शो से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करना था. जहां अरमान मलिक को नॉमिनेशन से बचाते हुए उन्होंने विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी को नॉमिनेट कर दिया है. रणवीर और सना मकबूल खुद ‘बाहरवाले’ हैं, इसलिए वे इस हफ्ते बेघर नहीं हो सकते।

Bigg Boss OTT 3 में बिग बॉस ने कहा कि घर का सारा राशन स्टोर रूम में रखना है, पर शिवानी ने अमरूद छिपा लिया. जब ‘बिग बॉस’ ने पूछा, तो शिवानी ने दो अमरूद निकालकर दे दिए.

बंटवारे की एक लकीर घर में नजर आ रही है

बिग बॉस ने घर में बंटवारे की एक लकीर नजर आने की बात कही और सबको बैठने को कहा. घरवाले दो हिस्सों में बैठ गए. बिग बॉस ने पूछा कि क्या कोई अपनी जगह बदलना चाहता है.

अरमान पर लव डबल फेस का इल्जाम लगाते हैं

इसके बाद घर में बिग बॉस ने इल्जाम लगाने की बात कही. आपको बतादें कि रणवीर शौरी ने कृतिका, अरमान मलिक और साईं केतन की ओर इशारा किया और बोला कि इन पर इल्जाम लगाना है. लव पर सबसे पहले डबल फेस का इल्जाम लगाया गया, जिस पर लव ने बोला कि उन्हें ऐसा नहीं लगता. लव ने कहा कि दूसरों से मिलकर कृतिका रहती हैं, इसलिए उन्हें कोई नॉमिनेट नहीं करता. लव पर अरमान ने आरोप लगाया कि वह पीछे रहकर सुरक्षित खेलते हैं.

लव कटारिया उलझ पड़े रणवीर शौरी से

रणवीर शौरी से उलझते हुए लव कटारिया ने पूछा कि क्या बिग बॉस (Bigg Boss OTT 3) ने ऐसा करने के लिए कहा है। रणवीर ने हां कहा, लेकिन लव ने जवाब दिया कि ऐसा कुछ नहीं कहा गया है, बस उन्होंने सुना है.

Iss ilzaamon ke bazaar mein kya jeet paayenge gharwale ration ka supply?

Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.@TooYumm @RanvirShorey @saiketanrao @SANAKHAN_93 @loveutuber @NaezyOfficial70 #VishalPandey #ArmaanMalikpic.twitter.com/Vl7xPmY0L6— JioCinema (@JioCinema) July 24, 2024

नेजी का डबल फेस- अरमान मालिक

अरमान ने बोला कि नेजी का डबल फेस है. अरमान मालिक पर सना मकबूल ने यह आरोप लगाया है कि सबसे अच्छे से वह बनाकर रखते हैं. अरमान ने इसका जवाब दिया कि सना भी कोई दूध की धुली नहीं है और कहा कि दोनों तरफ नेजी मिलाकर खेलते हैं. नेजी ने इस पर कहा कि उनका गेम (Bigg Boss OTT 3) खेलने का तरीका थोड़ा अलग है. साईं केतन पर लव कटारिया ने ये आरोप लगाया है कि दूसरों के कहने पर वह चलते हैं. एक-दूसरे पर घरवाले इल्जाम लगाते रहे.

रणवीर ने इस पर कहा कि विशाल और लव की तरफ से ज्यादा इल्जाम आए हैं, अरमान की साइड से तो कोई इल्जाम लगाने हैं? विशाल के रोने को अरमान ने मुद्दा बनाकर उन्हें डबल फेस कहा है. शिवानी पर उन्होंने यह आरोप लगाया कि टास्क और नॉमिनेशन (Bigg Boss OTT 3) के वक्त वह ऐसे रिएक्ट करती हैं जैसे उनके पास दिमाग ही नहीं है. इस पर शिवानी ने जवाब दिया कि अगर उनके पास दिमाग नहीं होता तो एक महीने तक वह इस घर में नहीं रहतीं.

राशन के बंटवारे के बीच लव और विशाल में हुई लड़ाई

आपको बतादें कि रणवीर ने इसके बाद घर के दोनों गुटों में खाने का बंटवारा किया. राशन के बंटवारे के बीच विशाल और लव में लड़ाई हो गई, क्योंकि लव ने चायपत्ती यह कहकर वापस कर दी थी कि जब दूध नहीं है तो चाय का क्या करेंगे. जिस पर विशाल नाराज हो गए और उन दोनों में बहस हो गई. लव पर रणवीर ने फिर बरसते हुए पूछा कि क्या वह जज हैं? इस बात पर लव ने कहा हां और दोनों में काफी बहस हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button