Filmi

Sonakshi Zaheer Anniversary: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को पूरा हुआ 1 महीना

Sonakshi Zaheer Anniversary : नई-नई शादि में बधें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को पिछले दिन पूरा एक महीना हो गया हैं. इन दोनों ने अपनी शादी के एक महीने पूरे होने पर कुछ इस तरह सेलेब्रेट किया. इनकी इस मैरिज एनिवर्सरी पर बॉलिवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अदिती राव (Aditi Rao Hydari ) भी शामिल हुई थी.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा फिल्मी दुनिया की काफी फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. इनके पिता जी शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha) भी 70 से 80 के दशक के जाने-माने अभिनेता हैं. उन दिनों इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.इन्हें कई फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड भी जीते. इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जो अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है वो आज भी बरकरार है. उनकी फिल्मों को अभी भी काफी पसंद किया जाता है.

सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म से कि थी करियर की शूरूआत

इसी तरह सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पापा शत्रुघ्न की तरह ही अपने करियर के लिए फिल्म इंडस्ट्री को चुना और उन्होंने इसमें अपना करियर बनाया भी.बता दें की सोनाक्षी सिन्हां ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2010 में आई फिल्म दबंग से की इसमें इन्होंने मैन रोल के रूप में काम किया. जो फिल्म सिनेमाघरों में काफी उन दिनों चली भी थी. इस फिल्म में मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आई थी. जिसके लिए इन्हें बेस्ट आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला था.

इसके बाद इन्होंने कई सारी हिट फिल्में की और अपनी महेनत से फिल्म इंडस्ट्री में एक पहेचान बनाई और एक मुकाम हासिल किया. आज इनकी बेहतरिन एक्टिंग की वजह से हर कोई इन्हें जानता है. अगर इनकी शादी शुदा लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ 23 जून 2024 के रजिस्टर्ड मैरिज कि थी. उनका और उनके बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल का रिलेशनशिप काफी दिनों तक चला और जिसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली. और आज उन्होंने अपने पहले मंथ की मैरिज एनिवर्सरी को सेलेब्रेट किया जिसके फोटोस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहें है. बता दें कि शादी से लगा कर शादी के रिसेप्शन तक के सभी लम्हों को सोनाक्षी और जहीर ने अपने फैंस के साथ अपनी इस खूशी को शेयर किया.

एनिवर्सरी (Sonakshi-Zaheer Anniversary) पर इस लुक में दिखे कपल

इन दिनों ये देनों अपने पूरे एक मंथ के होने पर एनिवर्सरी को एक डिनर डेट की तरह सेलिब्रेट करते हुए दिखे थे. बता दें की इन्हें पिछली रात को स्पॉट किया था.इस दौरान सोनाक्षी ने ब्लैक कलर की टी शर्ट के मैचिंग जैकेट के साथ ब्लू कलर की जींस पहनी थी. जिसमें वो देखने में काफी बेहद खूबसूरत लग रही थी.वहीं उनके पति जहीर इकबाल ने ब्लैक बैगी कलर की जीन्स और शाइनी येलो कलर की कैप पहनी हुई थी.उनकी इस खूशी को सेलिब्रेट करने के लिए हिरा मंडी की मसहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी आई थी. सोनाक्षी और जहीर अभी अपना हनीमून मनाकर आए हैं जिसके लिए वो फिलीपींस गए हुए थे. उस दौरान उन्होंने कई सारी फोटोस भी शेयर की थी जिसमें से एक फोटो ये है. इसमे यह दोनों पूल का पूरा लुत्व उटाते हुए नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button