August Movies Released :अगस्त में इन स्टारस की फिल्मी बॉाक्स ऑफिस पर देगी टक्कर
August Movies Released : सिनेमा को चहाने वालों के लिए एक खूशखबरी हैं.अगस्त (August Movie) में एक या दो नहीं बल्कि पूरी चार सुपरस्टार की फिल्में होंगी आमने सामने. देखना या होगा की किस फिल्मस्टार (Film Star) की फिल्म निकलेगी आगे और कौन होगा सबसे पीछे.अगस्त में कई ऐसी फिल्मस्टार (Film Star) की फिल्में आने वाली हैं जिनकी फिल्मी दुनिया में काफी जानी-मानी हस्ति हैं.इन फिल्मस में फेमस सुपरस्टार अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ,जॉन इब्राहीम (john abraham),श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), संजयदत्त (Sanjay Dutt) इन फिल्मस्टार (Film Star) की फिल्में देंगी अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक.
आपको बता दें की सिनेमा प्रेमीयों के लिए अगस्त का महिना काफी रोमंचित होने वाला है.अगस्त के महिने में कई रोमंचभरी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. जिनमें हैं फिल्मी दुनिया के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार कि नई फिल्म “खेल खेल में’,जो अगस्त में रिलीज होने वाली हैं. जिसकी कहानी काफी रोमंचित भरी है और दोस्ती के ऊपर हैं.
मीडिया के रिपोर्टस के अनुसार यह 2016 में आई इटैलियन की फिल्म ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ फिल्म का हिंदी रिमेक हैं. जिसमें फदीन खान, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और अपारशक्ति खुराना मेन रोल में नजर दिखेगें.
- “स्त्री” का दूसरा पार्ट “स्त्री 2”
स्त्री 2″ आने वाले अगस्त महिने के मिडिल में सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है. इसमें आपको पहले की तरह ही ड्रामा, फुल मस्ती, थोड़ा रोमेंस का तड़का और सांसों को रोकने वाले भूतिया सिनस भी मिलेंगे. इन सबका मिक्स है ये फिल्म. इसमे इस बार आपको एक बिना सर वाला शैतान देखने को मिलेगा जो उस गांव की औरतों को एक-एक करके पकड़कर ले जाता हैं. इस फिल्म में अगर कलाकारों की बात करें तों इसमें आपको स्त्री (stree) फिल्म के कलाकार ही दिखेंगे, जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao),श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor),मेंन राल में नजर आएंगे.
बता दें की स्त्री फिल्म के बाद लोग इसके आने वाले दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे.लोगों ने फिल्म के पहले पार्ट को खूब इंजॉए किया था और पसंद भी किया था. उसके बाद लोग इसके दूसरे सिक्वल का इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म होने वाला है और श्रद्धा दुबारा अपनी धमाके दार एंट्री करने के लिए तैयार हैं.
- वेदा “
पठान” (Pathan) फिल्म में विलेन का रोल अदा करके लोगों को खूब मनोरंजित करने वाले जॉन अब्राहम (John abraham) कि नई फिल्म “वेदा’ अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इनकी इस फिल्म में आपको एक्शन का भरपूर इंजॉएमेंट मिलेगा, थोड़ा ड्रामे का तड़का मिलेगा, फुल इमोशनल सीन देखने को मिलेगें.ये अगस्त के मिडिल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक महिला के ऊपर है जो उत्पीडंन के खिलाफ अपनी जंग लड़ रही है.इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मुंजा फिल्म के एक्टर शरवरी वाघ मेन रोल करती हुई नजर आएंगी.
- डबल आईस्मार्ट
बता दें कि इन्हें लास्ट बार एक तमिल फिल्म “Leo” में देखा गया था. उस फिल्म में इन्होंने अपनी धांसू एक्टिंग से लोगों को खूब मनोरंजित किया था. इस बार दोवारा संजाय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रहें हैं. इनकी नई फिल्म डबल आईस्मार्ट (Double ismart) अगस्त के मिडिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक ऐसे क्रिमिनल के ऊपर है जो अपने स्किल का उपयोग करके एक मऱे हुए पुलिस वाले की मेमोरी को दोवारा हासिल करता है जो की एक फेशेवर कुशल हत्यारा हैं. वो एक बार अपनी कुशलता का उपयोग करके एक मरे हुए पुलिसकर्मी की यादाश्त वापिस लाने के लिए करता हैं.उसके बाद वो पुलिस वालो की मदद करता है एक कठिन केस को सुलझाने में.इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें राम पोथिनेनी (Ram Pothineni)और संजय दत्त मैन रोल में नजर आएंगें.