Uttar Pradesh: लखनऊ में KGMU के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव को जमकर पीटा गया
Uttar Pradesh: ये खबर लखनऊ की बताई जा रही है जहाँ पर KGMU के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव को जमकर पीटा गया. इन्ग्निस हॉस्पिटल (गुमती नगर) में बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी जिस कारणवश परिजनों भड़क उठे, जिसके बाद डॉक्टर और हॉस्पिटल के स्टाफ की मिल कर पिटाई की गयी. इतना ही नहीं, डॉक्टर के सर पर कुर्सी फेक कर हमला किया गया. हालांकि डॉक्टर बचने की पूरी कोशिश कर रहा था लेकिन फिर भी परिजन उन्हें बिना रुके थप्पड़ों की बौछार करते रहे.
हंगामे (Uttar Pradesh) के वीडियो वायरल बड़े तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि एक वीडियो 6 मिनट का है जिसमें डॉक्टर कमरे के अंदर मरीज का इलाज करता नज़र आ रहा है और इसी वक्त विवाद शुरू होता है. वहीं दूसरी वीडियो 1.19 मिनट है जिसमे वेटिंग हॉल में ही परिजन डॉक्टर को पीटना शुरू कर देते हैं. Uttar Pradesh के गोमती नगर विस्तार के SHO सुधीर अवस्थी के द्वारा बताया गया की हॉस्पिटल में हुई मारपीट के खिलाफ FIR दर्ज़ किया गया है और आगे की करवाई भी जारी है और हम मामले की छान बीन भी शुरू कर देंगे.
जानिए पूरा मामला
बुधवार की सुबह डॉ रवि देव मरीज़ को देख रहे थे इसी के बाद स्टाफ, नर्स और परिजन में बहस हो गयी देखते ही देखते एक परिजन ने अपना आपा खो कर स्टाफ पर हाथ उठा दिया और मामला धीरे-धीरे गंभीर हो गया उसके बाद मरीज के परिजन डॉक्टर को कमरे से घसीट वेटिंग हॉल में ले आये और वहां मारपीट करने लगे और उन्ही में से किसी ने डॉक्टर पर कुर्सी उठाकर फेक दी.
ऐसी जानकारी मिल रही है की उसी बीच मरीज़ की मौत हो गयी, वहीं मरीज के परिजन दावा कर रहे हैं की मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी फिर भी डॉक्टर इलाज कर रहे थे और जब परिजन ने ये सवाल डॉक्टर और उनके स्टाफ से पूछा तो वो नाराज़ हो गए और फिर परिजन भड़क उठे.