Kalki 2898 AD Box Office: कल्कि बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, बाहुवली का भी तोड़ा रिकॉर्ड
Kalki 2898 AD Box Office: कल्कि बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, बाहुवली का भी तोड़ा रिकॉर्ड
Kalki 2898 AD Box Office: कल्कि फिल्म इन दिनों अपनी धमाकेदार एंट्री से रिकॉर्ड के ऊपर रिर्कॉर्ड बनाती जा रही है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रभास (Prabhas) की ये फिल्म अब ब्रेक रिकॉर्ड तोड़ने के तरफ रूख कर चुकी है. इसके रिलीज होने के इतने दिनों के बाद भी इसका क्रेज़ लोगों में कम नहीं हुआ है. इसकी अभी तक की कमाई लगभग इसमें लगे बजट तक पहुच गई है.
Kalki 2898 AD Box Office को लेकर बतो दें कि भारत की सबसे ज्यादा बजट में बनी हुई है फिल्म कल्कि (Kalki 2898 AD ) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर और वल्र्डवाइड खूब जमकर कमाई कर रही है और अपना एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. प्रभास और दीपिका की ये फिल्म अब तक लगातार लोगों के दिलों में अपनी पहुंच बनाए हुए है. कल्कि फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और अब तक इसका क्रेज लोगों में कुछ कम नहीं हुआ है. इन दिनों भी वह औरों फिल्मों को पछाड़ते हुए एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है.
बता दें की इस फिल्म की खास बात ये भी है की इस फिल्म में जो कलाकार लिए गए हैं मेन रोल के लिए, वो सभी फिल्मी जगत के जाने-माने और दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री है जिनकी एक्टिंग भी उनके नाम की तरह ही धांसू है. इस फिल्म में सबसे ज्यादा तरीफें बटोरने वाली सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने एक्टिंग से लोगों को खूब मनोरंजित किया.
इसमें इन्होंने विष्णु के 10वे अवतार को जन्म देने वाली मां का रोल अदा किया है जिसमें इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जान फूंक दी. जिसके लिए लोगाों ने इनके किरदार की भी खूब तारीफें की. और इसमें 70s के दशक के जाने-माने कलाकार बीग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन, कमल हासन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार प्रभास मैन रोल में नजर आए हैं.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया इतना
किल्कि फिल्म को आज 20 दिन पूरे हो चुके हैं और अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये लगातार कमाई करती जा रही है. Koimoi के अनुसार इसने भारत और विदेशों में अब तक इसका नेट कलेक्शन 595 करोड़ हो चुका है और ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक इसने 702.1 करोड़ किया है. जिस में ग्रॉस की 271 करोड़ की एक्स्ट्रा कमाई इसने ओवरसीज मार्केट से की है. अभी तक की इसके टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 973.1 करोड़ हो चुका है. वहीं अगर सिनेमाघरों में लगी दूसरी फिल्मों की बात करें तो कल्कि के आगे सब फिल्में फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है