Bigg Boss OTT 3 Day 15: बिग बॉस ने घरवालों को दिया मौका, घरवालों ने पता लगाया आखिर कौन है बाहरवाला!
Bigg Boss OTT 3 Day 15: बिग बॉस ने घरवालों को दिया मौका, घरवालों ने पता लगाया आखिर कौन है बाहरवाला!
Bigg Boss OTT 3 Day 15: बिग बॉस(Bigg Boss) के घर में अब शुरू हो गया है धमाका. पुरे घरवालें पता लगा रहे आखिर कौन है बाहरवाला. बिग बॉस के घर में 15वें दिन विशाल और नेजी एकदूसरे से जहां झगड़ते हुए दिखे तो वहीं इस झगडे को बढ़ाते हुए लव कटारिया(Luv Kataria) ने नेजी को जबरदस्त घेरा. इन सबके बीच बिग बॉस ने पुरे घरवालों के बीच शक का तीली लगाया जिसका असर शाम होते होते आग की तरह फैल गया. आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था इस एपिसोड में जिसके कारण सोशल मीडिया पर छाया हुआ लव कटारिया.
दरअसल सुबह की शुरुआत बेहद ही शांत माहौल से हुआ सभी घरवालें यहां वहां शांती पूर्वक बातें कर रहे थे. हालांकि ये शांती ज्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि रंग में भंग मिलाने रणवीर शौरी किचन एरिया में पहुंच जाते हैं. दरअसल किचन में किसी ने फ्रूट्स काट कर गंदगी वहीं छोड़ दी थी. ये गंदगी रणवीर शौरी को देखि नहीं गयी और ये पुरे घर में पता लगाने लगे स्लैब पर फ्रूट्स किसने काटे.
View this post on Instagram
बिग बॉस ने घरवालों को भड़काया एकदूसरे के खिलाफ
इस सवाल पर सना मकबूल कहती हैं कि उन्होंने सिर्फ मिर्च काटा, रणवीर पता लगाते रहे लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं आया और वो खुदी हुी उसे साफ़ किये. सफाई करने के बाद वो सीधे सना मकबूल को स्लैब पर छिलके छोड़ने के लिए सुना दिए. जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो जाती है. घर वाले इन्हे शांत कराते हैं. उसके बाद शाम तक पुरे घर में शांत माहौल रहा, जो कि बिग बॉस को देखा नहीं गया और वो घरवालों को एकदूसरे के खिलाफ हड़का दिए.
दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों को बोला अभी तक आप सभी का असली रूप नहीं आया है सामने. आपलोग होशियारी से अपने आप को बचा रहे हैं लेकिन यह गलत है.बिग बॉस ने सभी घरवालों को बोला आप सभी में खुलकर बोलने की दम नहीं हैं. इसके बाद बिग बॉस बताते हैं ‘बाहरवाला’ इस घर में बेखौफ घूम रहा, वो अपने हिसाब से सबको खिला रहा लेकिन फिर भी आपलोग सब खुश हैं.आप सभी घरवालों को एक मौका देता हूँ पकड़ लीजिये इस बाहरवाले को, बाकी आपकी समझदारी जिंदाबाद.
#ArmaanMalik reaction on #LuvKataria vs #Naezy fights.
Calls luv Small Puppypic.twitter.com/KpwQmyDCj5
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 5, 2024
सना मकबूल और अरमान ने पता लगाया कौन है बाहरवाला
यह बोलते हुए बिग बॉस टास्क देते है. जिसमे घर के दो सदस्य को डिटेक्टिव चुना गया जिसमे अरमान और सना मकबूल का नाम था. दोनों डिटेक्टिव को घर के उन सदस्य को बुलाकर उनके मुँह से उगलवाना था वो बाहरवाला है जिसपर उन्हें शक है. दोनों डिटेक्टिव ने सबसे पहले चन्द्रिका को बुलाया उसके बाद शिवानी को फिर आखिरी बार विशाल को. बिग बॉस कई बार हिंट देते है फिर भी बाहरवाला घरवालों के पकड़ में नहीं आता है. जिसके बाद बिग बॉस बताते हैं आप सभी इस टास्क में भी हार गए हैं. आपको आपकी हार मुबारक हों.
टास्क ख़तम होते ही खाना बनाने की बात को लेकर विशाल और नेजी में बहस होती है लेकिन यह मामला धीरे धीरे शांत हो रहा होता हैं तभी लव कटारियां बिच में आ जाते है और कटारिया नेजी के बीच बहस शुरू हो जाती हैं. जिसमे गालियों के हाथापाई देखने को मिलता हैं.