City

Kunkuri Sadan हुआ दूर-दराज के जरूरत मंद लोगों के ठहरने और इलाज व्यवस्था के लिए शुरू

Kunkuri Sadan हुआ दूर-दराज के जरूरत मंद लोगों के ठहरने और इलाज व्यवस्था के लिए शुरू

Kunkuri Sadan: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पास जनदर्शन कार्यक्रम में अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए मदद की उम्मीद लेकर श्रीमती शशि वर्मा पहुंची, इसपर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनसे कहा कि उन्हें परेशान होने की कोई आव्यशकता नहीं है. साथ ही उन्होंने ये आश्वाशन दिया कि उनके बेटे का अच्छे से अच्छा इलाज होगा. इसके अलावा श्रीमती शशि वर्मा के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आग्रह करने पर उन्हें रायपुर स्थित Kunkuri Sadan जाने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए.

आपको बतादें कि दूर-दराज के जरूरत मंद लोगों के ठहरने और इलाज की व्यवस्था करने के लिए Kunkuri Sadan रायपुर में शुरू कराया गया है. और श्रीमती शशि वर्मा को इस बात की जानकारी मिली तो अपने बीमार बच्चे को लेकर वह भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय से मिलने पहुंच गई. जहां उन्होंने Kunkuri Sadan में मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय से रूकने व उनके बच्चे का इलाज कराने का आग्रह किया. जिसके बाद उनके बीमार बच्चे के इलाज और उनके ठहरने के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय ने Kunkuri Sadan के माध्यम से उनके बीमार बच्चे के इलाज और उनके ठहरने की व्यवस्था किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

इसलिए हुआ Kunkuri Sadan का निर्माण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय ने बताया कि इसलिए Kunkuri Sadan का निर्माण किया गया है जिससे यहां किसी तरह की कोई भी दिक्कत या परेशानी इलाज करवा रहे लोगों को महसूस हो तो उन सभी लोगों की मदद की जा सके. आपको बतादें कि Kunkuri Sadan में इलाज करने के लिए एंबुलेंस व डॉक्टर की सुविधा भी दी गई है. श्रीमती शशि वर्मा ने Kunkuri Sadan को लेकर कहा कि Kunkuri Sadan के बारे में उन्हें यह जानकारी मिली थी कि यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय के द्वारा मरीज के परिजन के रूकने और मरीजों के इलाज करने के लिए व्यवस्था की गई है. और वह अपने बीमार बच्चे को लेकर जनदर्शन में इसी उम्मीद से गयी थीं, ताकि बिना किसी दिक्क्त व परेशानी के उनके बेटे का रायपुर में इलाज किया जा सके.

Kunkuri Sadan
Kunkuri Sadan

न केवल उनकी फरियाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय ने सुनी बल्कि उनके बेटे का Kunkuri Sadan में इलाज कराने और उनके वहां रूकने की व्यवस्था भी उन्होंने की. जिसके बाद खुशी जताते हुए श्रीमती शशि वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय को धन्यवाद कर उनका आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button