Bigg Boss OTT 3 Day 4: पुरे दिन भूखे रहे घरवालों को मिला राशन, एक सदस्य हुआ घर से बाहर
घर का एक सदस्य हुआ बाहर
Bigg Boss OTT 3 Day 4: बिग बॉस ओटीटी 3 का चौथा दिन बेहद ही मजेदार रहा। जहां सुबह से लेकर शाम तक भूखे सभी घरवालें राशन का इंतज़ार कर रहे थे तो वहीं बिग बॉस(Bigg Boss OTT 3 Day 4) ने राशन देने के लिए सभी घरवालों को एकदसरे के खिलाफ कर दिया। तो वहीं चौथे दिन ही साफ कर दिया गया कौन होगा घर से बाहर।
दरअसल घर में सभी लोग भूख को ख़त्म करने के लिए सुबह से सिर्फ फल खा रहे थे। लेकिन इसके बावजूद भी उनका पेट नहीं भरा जिसके बाद वो सभी लोग शाम 4 बजे तक एक जगह एकत्रित हो गए। जिसके बाद सभी लोगो ने एक साथ आवाज उठाई और बिग बॉस से राशन की फरमाहिश की। सभी लोगो ने कहा ज्यादा नही बस दाल चावल ही भेज दो।
सभी लोगो की बात सुन Bigg Boss ने कहा, ”आपको सभी को क्या लगता है ऐसे एक साथ बैठ कर राशन मांगेगे तो मैं दे दूंगा। आप गलत समझ रहे है। आपकी झूठी एकता को मैं समझता हूँ” . बिग बॉस का जवाब सुन सना मकबूल भड़क जाती है और बोलती है मुझे खाना चाहिए कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कही नही लिखा था राशन कितने दिन का है तो हमसे गलती हो गयी है अब आप हमे खाना देदो”
View this post on Instagram
सना मकबूल की बात सुन बिग बॉस भड़क जाते है और सभी के साथ एक गेम खेलते है। इस गेम में सभी को एक ऐसे इंसान को चुनना था जिसे घर में नहीं रहना चाहिए। सभी के वोट के बाद सना सुलतान का नाम सामने आता है। जिसे 16 नंबर मिलता है। यानी सना मकबूल घर में रहने के लायक नहीं है। इसके बाद बिग बॉस का जवाब आता है आप लोगो ने जल्दबाजी में सही से गेम नहीं खेला जिसके कारण आपको उतना राशन नहीं दूंगा जितना मैंने सोचा था।
साथ ही बिग बॉस ने ये भी बताया कि घरवालों का जवाब बाहर वालों से मैच नहीं खाया। यानी आप लोग सही से नहीं खेले। गेम के बाद सभी घर वालों के पास राशन पहुंच गया।
घर का एक सदस्य हुआ बाहर
दरअसल बिग बॉस के घर में दूसरे दिन नॉमिनेशन हुआ था। जिसमे 2 लोगो का नाम आया था जो घर से बाहर जा सकते है। पहला शिवानी दूसरा नीरज(Neeraj Goyat)। अब खबर आ रही है कि नीरज घर से बाहर होने वाले है जिससे पुरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। जी हाँ नीरज को घर से बाहर निकालने का दावा ‘द खबरी’ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए किया है।
EXCSLUSIVE AND CONFIRMED
FIRST ON #TheKhabri Only#NeerajGoyat has bee ELIMINATED from the house on HM Votes.
Retweet if shocked ????
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 25, 2024
बताया है कि दर्शकों की वोटिंग के आधार पर नीरज को एविक्ट किया गया है। हालांकि इस बात की उम्मीद नहीं थी। क्योंकि वह लागातार शो में अपना पक्ष रख रहे थे और सभी की तरफ से बिग बॉस से बात भी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT 3 Day 3: बिग बॉस के घर में शो का पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ शुरू, जानिए कौन हो सकता है घर से बेघर