CNG Price 2024: दिल्ली-NCR में CNG के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिये क्या है नए दाम
CNG Price 2024: दिल्ली-NCR में CNG के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिये क्या है नए दाम
CNG Price 2024: जैसा कि सब जानते हैं कि दिल्ली-NCR के निवासियों को एक के बाद एक महंगाई के झटके लग रहे हैं, कभी पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने के, तो कभी दूध महंगा होने के। वहीं इस बीच एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। दरअसल, आधी रात से CNG के दाम बढ़ चुके हैं। आपको बतादें कि CNG की कीमत में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत बढ़ा दी गयी हैं। फिलहाल, गुरुग्राम में CNG के दामों में अबतक कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
दिल्ली में CNG हुई 75.09 रुपये प्रति किलो
भारत कि राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत बढ़कर 74.09 75.09 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो पहले 74.09 रुपये प्रति किलो थी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी CNG की कीमतों में बदलाव आये हैं। अब गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG के दाम बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जो पहले 78.70 रुपये प्रति किलो थे। इन सब के बीच एक बड़ी राहत गुरुग्राम के लोगों को मिली है, ऐसा इसलिए है क्यूंकि गुरुग्राम में अभी तक CNG के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। गुरुग्राम में CNG के जो दाम पहले चल रहे थे वही अब चल रहे हैं।
CNG के दाम मार्च में घटे
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि इसी वर्ष यानी साल 2024 के मार्च महीने में 2.50 रुपये की कटौती CNG Price 2024 के दाम में देखी गयी थी, जिसकी वजह से दिल्ली-NCR के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और यूपी में लोगों को काफी राहत मिली थी।