गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को टाइगर अवार्ड से किया गया सम्मानित…
जनपद पीलीभीत के रहने वाले गन्ना विकास एवं चीनी मिल के राज्य मंत्री सजंय सिंह गंगवार को लखनऊ में कौशला लिटरेचर महोत्सव में टाइगर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड उनको पीलीभीत स्थित टाइगर रिजर्व में उत्कृष्ट कार्यो एवं योगदान के लिए दिया गया है। तो वहीं लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य प्रशांत कुमार सिंह ने राज्य मंत्री को सम्मानित किया। आपको बता दें संस्था के निदेशक के अनुसार कौशला लिटरेचर संस्था हर साल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार देती है तो वहीं राज्य मंत्री ने अवार्ड के लिए साहित्यिक संस्था कौशला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को पत्र व चुका बीच भ्रमण का न्योता दिया।
तो वही आपको याद दिलाते चले की प्रदेश सरकार ने गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को आचार संहिता उल्लंघन के जिन दो मुकदमों में दो मुकदमो में दोषी मानते हुए बीते साल विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए प्रियंका रानी ने तीन-तीन माह साधारण कारावास और दो-दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी। अब इन दोनों ही मामलों में अपर सत्र न्यायाधीश छांगुर राम ने अवर न्यायालय के दोषसिद्धि के निर्णय को अपास्त यानि निरस्त करते हुए उन्हें दोषमुक्त कर दिया है।
फिलहाल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को लखनऊ में कौशला लिटरेचर महोत्सव के दौरान टाइगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।