शाहजहांपुर की जेल में बंद महिलाओं ने खेली कबड्डी…
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जेल में तमाम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जहाँ अंदर बंद महिला बंदियों ने कबड्डी खेली
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने बताया कि जेल में बंद महिला बंदियों के लिए कबड्डी , बैटमिंटन , बाधा दौड़ जैसे तमाम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जेल में बंद महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने आगे बताया कि शाहजहांपुर जेल में चल रहे वार्षिक साप्ताहिक खेलकूद समारोह के आज तीसरे दिन महिला बंदियों के बीच में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । महिला बंदियों के बीच में कबड्डी, लेमन स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर ,बैडमिंटन, बैलून रेस एवं पगबांधा रेस आदि का आयोजन किया गया।
आपको बता दें इस कबड्डी प्रतियोगिता में टीम पद्मावती विजेता रही । कार्यक्रम के अंत में सभी महिला बंदियों ने खुशनुमा माहौल में संगीत के साथ सामूहिक नृत्य भी किया। मिजाजी लाल ने बताया कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं से महिला बंदियों के बीच पनप रहे अवसाद एवं तनाव को कम करने में मदद मिलती है।
इस मौके पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ,जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर पूनम तिवारी,सुभाष यादव, कृष्ण कुमार पांडे, सुरेंद्र गौतम तथा अन्य महिला कर्मियों द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी की गई ।