3 Vande Bharat Flagged off: नई वंदे भारत ट्रेनों को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाई, देखें नई भारतीय रेलवे वंदे भारत का नया चेहरा
3 Vande Bharat Flagged off: आज वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 3 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. ये तीनों नई वंदे भारत ट्रेनें तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बहुत से हिस्सों को जोड़ेंगी. इन तीनो ट्रेनों में जो पहली वंदे भारत ट्रेन है वो चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल, वहीं दूसरी ट्रेन मदुरै से बेंगलुरु कैंट व तीसरी ट्रेन मेरठ सिटी-लखनऊ तक जाएगी.
आया पर्यटन में ये उछाल
पीएम मोदी ने हरी झंडी (3 Vande Bharat Flagged off) दिखाने के समय ये कहा कि, ‘जहां भी वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से ये ट्रेनें चलती हैं, वहां के पर्यटन में एक उछाल आया है. इसकी वजह से स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिला है साथ ही रोजगार के कुछ नए मौके भी पैदा हुए हैं. इस उपलब्धि के लिए मैं नागरिकों को बधाई देता हूं.’
नई वंदे भारत ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi virtually flagged off three Vande Bharat trains on three routes today: Meerut – Lucknow, Madurai – Bengaluru and Chennai – Nagercoil.
Drone visuals from the bridge over Vaigai River in Madurai, as the Madurai – Bengaluru Vande… pic.twitter.com/RzmDJpjPeA— ANI (@ANI) August 31, 2024
वहीं, नई वंदे भारत ट्रेन को कर्नाटक के मदुरै में वैगई नदी पर बने पुल से ड्रोन के द्वारा कैमरे में कैद किया गया है. जब वहां से मदुरै – बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी तब भगवा रंग में ये नई वंदे भारत ट्रेन दिखाई दे रही है.
नई भारतीय रेलवे वंदे भारत का नया चेहरा
Prime Minister Narendra Modi says, “Today, the people of UP and especially Western UP have also received good news through the Vande Bharat train on the Meerut-Lucknow route. Meerut and Western UP is the land of revolution. Today this region is witnessing a new revolution of… pic.twitter.com/w0R8IVAPA9— ANI (@ANI) August 31, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को आज मेरठ से लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन की वजह से भी खुशखबरी मिली है. पश्चिमी यूपी और मेरठ क्रांति की धरती है. यह क्षेत्र आज विकास की इस नई क्रांति का गवाह बन रहा है. आधुनिक भारतीय रेलवे का वंदे भारत (3 Vande Bharat Flagged off) एक नया चेहरा है.
तेजी से दक्षिणी राज्यों का विकास बहुत जरूरी- PM
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “To achieve the goal of developed India, rapid development of the southern states is very important. South India has immense talent, immense resources and opportunities. Therefore, the development of the entire South, including Tamil… pic.twitter.com/CXLTApbmEA— ANI (@ANI) August 31, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘दक्षिणी राज्यों का विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए काफी तेजी के साथ विकास होना बहुत ज्यादा आव्यशक है. दक्षिण भारत में अपार संसाधन, अपार प्रतिभा और मौके शामिल हैं. इस कारण हमारी सरकार की प्राथमिकता कर्नाटक और तमिलनाडु सहित पूरे दक्षिण का विकास करना है.’