KL Rahul को लखनऊ ने किया रिलीज, अब दूसरी टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

KL Rahul: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू हो सकता है. जिसकी तैयारी सभी टीमों ने शुरू कर दी है. तैयारियों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 3 सालों तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान रहे. केएल राहुल अब इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. जी हां समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक LSG ने केएल राहुल को रिटेन करने से मना कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस बार सभी टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमे उन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी शामिल करना होगा. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि रिटेंशन में भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को शामिल भी कर सकते हैं.
🚨 REPORTS 🚨
KL Rahul is likely to end his three-year association with Lucknow Super Giants and join Royal Challengers Bangaluru ahead of the IPL 2025. 🏏🔴
He is likely to be the next RCB captain succeeding Faf du Plessis 🧢#Cricket #KLRahul #RCB #IPL pic.twitter.com/qqlsAxpycd— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 20, 2024
केएल राहुल को रिटेन न करने का कारण
केएल राहुल LSG का 3 साल हिस्सा रहे हैं. इस दौरान वह 3 साल तक इस टीम की कप्तानी भी किये. हालांकि तीसरे सीजन के हो रहे मैच के बीच उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. क्योंकि, मैच के दौरान उनकी बहस LSG के मालिक संजीव गोयनका(Sanjiv Goenka) के साथ हो गई. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. बहस के बाद दोनों लोगो के रिश्ते के बीच तल्खी आ गई थी.


बिगड़ते रिश्ते को देख साफ़ हो गया था कि केएल राहुल अगले सीजन यानी IPL 2025 में इस टीम को छोड़ किसी और टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्लेबाज राहुल आने वाले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कप्तानी कर सकते है. क्योंकि RCB को नए कप्तान की जरूरत है. बता दें, राहुल LSG से पहले सनराइजर्स हैदराबाद(SRH), पंजाब किंग्स(PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के लिए भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें – Rishabh Pant Injury Update: पंत की कब तक होगी वापसी, चोट पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट