आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, सुबह पीएम मोदी से होगी मुलाकात
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, सुबह पीएम मोदी से होगी मुलाकात
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जितने के बाद टीम इंडिया अभी तक वापस भारत नहीं आई हैं. बारबाडोस में तूफ़ान के कारण भारतीय टीम अभी तक वहीं पर थी लेकिन आज यानी 3 जुलाई को बारबाडोस से इंडियन टीम वापस भारत के लिए रवाना हो चुकी है. जिसके बाद ख़बरें आ रही है कि भारतीय टीम यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी से मुलाकात करेगी.
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत चैंपियन टीम इंडिया बस कुछ ही घंटो के बाद भारत की सरजमीं पर पहुचंने वाली है. खबरों के मुताबिक BCCI ने एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है. इस स्पेशल फ्लाइट से टीम इंडिया बारबाडोस से भारत के लिए उड़ान भर दी हैं. भारतीय समय अनुसार आज दोपहर 1 बजे के करीब फ्लाइट उड़ान भर चुकी है.अगली सुबह करीबन 7 से 8 बजे के बीच में भारत पहुंच जाएगी.
तो वहीं बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि टीम इंडिया के वापस भारत आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी उनसे मुलाकात करेंगे. चैम्पियन टीम के साथ साथ स्टाफ मैंबर से भी पीएम मोदी मुलाकत करेंगे जिसका शेड्यूल टाइम सामने आ गया है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे करीब होगी. मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि भारतीय टीम सीधे मुंबई रवाना हो जाएगी।
मुंबई में भारतीय टीम का खुली बस में एक रोड शो होगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ नजर आएंगे। यानी सभी देशवासी सामने से भारतीय खिलाडियों के साथ साथ ट्रॉफी भी देख सकेंगे. इस ट्रॉफी के लिए भारतीय तेआम ने बहुत मेहनत की है. पुरे 11 साल बाद भारतीय टीम के हाथ आईसीसी की ट्रॉफी आई है. वहीं टी20 विश्व कप की बात की जाए तो करीब 17 साल बार ये ट्रॉफी एक बार फिर से भारत आ रही है.