Uncategorized

अमेरिका में फिर एक और भारतवंशी की हत्या, कहासुनी के बाद अंजान शख्स ने किया हमला…

अमेरिका में भारतीय लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों भारत के कई छात्रों को अमेरिका में निशाना बनाया गया है। खबर सामने आई है की वॉशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर एक और भारतवंशी पर हमला कर दिया गया हैं । रिपोर्ट के मुताबिक, एक अनजान शख्स से कहासुनी होने पर उनकी हत्या कर दी गई। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक, घटना 2 फरवरी को 15वीं स्ट्रीट नॉर्थवेस्ट के 1100 ब्लॉक पर रात करीब दो बजे की हैं । सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें विवेक तनेजा (41 वर्षीय) फुटपाथ पर मिले। उन्हें जानलेवा चोटें आई हुईं थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

वॉशिंगटन डीसी के एक टेलीविजन स्टेशन ‘डब्ल्यूयूएसए’ का कहना है की शुरुआती जांच में पाया गया कि तनेजा और एक व्यक्ति के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने तनेजा को जमीन पर गिरा दिया और उसका सिर फुटपाथ पर जाकर लगा। बुधवार को तनेजा की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस अब तनेजा की मौत को हत्या मानकर चल रही है।

डायनेमो टेक्नोलॉजीज के तनेजा सह-संस्थापक और अध्यक्ष थे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, तनेजा डायनेमो उन रणनीतिक और साझेदारी की पहलों का नेतृत्व करते थे, जिनमें संघीय सरकार के अनुबंध क्षेत्र पर जोर दिया जाता था। पुलिस अब उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है। आरोपी निगरानी वाले कैमरों में कैद हुआ है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग (एमपीडी) हत्या में शामिल संदिग्ध का पता लगाने के लिए जनता से मदद मांग रहे है। इनके दस्तावेजों के मुताबिक, हमले की घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीड़ित को जानलेवा हमले की चोटों के साथ पाया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था । पीड़ित ने सात फरवरी को अस्पताल में ही दम तोड़ दिया था । एमपीडी ने मामले में जानकारी देने वाले लोगों के लिए इनाम की घोषणा की है।

इसी हफ्ते की शुरुआत में शिकागो में लुटेरों ने भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर हमला किया था। इससे पहले जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक नशे के आदी बेघर शख्स ने भारतीय छात्र विवेक सैनी पर जानलेवा हमला किया था। अमेरिका में इस साल भारतीय मूल के चार अन्य छात्रों की मौत की भी खबर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button