Buiseness

UPI Lite Payments Feature: UPI Lite से अब कर सकते हैं 5,000 रुपए तक की पेमेंट्स, RBI ने बड़ा दी लिमिट

UPI Lite Payments Feature: आज के समय में छोटी से छोटी पेमेंट को करने के लिए हर कोई UPI या फिर UPI लाइट का इस्तेमाल करते हैं. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI के इस बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए UPI लाइट से पेमेंट की जो लिमिट थी उसे अब बढ़ा दिया है. बता दें कि UPI लाइट वॉलेट की लिमिट को बैठक में 2,000 रुपये से बढ़ाकर अब 5,000 रुपए कर दिया है. इसी प्रकार, ट्रांजेक्शन लिमिट को UPI 123पे से 5 हज़ार रुपए से बढ़ाकर अब 10,000 रुपए तक कर दिया है. इसका मतलब यह है कि आप UPI लाइट वॉलेट से अब 5,000 रुपए तक के पेमेंट को आसानी से कर सकते हैं.

UPI 123पे फीचर क्या है?

जानकारी के लिए बता दें कि फोन यूजर्स के लिए UPI 123पे फीचर एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिससे UPI पेमेंट का आप सुरक्षित व भरोसेमंद तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन यूजर (UPI Lite Payments Feature) UPI 123पे की मदद से 4 टेक्नोलॉजी ऑप्शन के आधार पर आसानी से भिन्न-भिन्न प्रकार के लेनदेन को कर सकते हैं. इनमें शामिल हैं फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी, आईवीआर नंबर पर कॉल करना, प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस और मिस्ड कॉल-बेस्ड पेमेंट.

UPI से भर पाएंगे 5,00,000 तक का टैक्स

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने UPI से टैक्स भरने की जो लिमिट थी उसे भी अब बढ़ा दिया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह कहा है कि UPI से अब टैक्स भरने की जो लिमिट (UPI Lite Payments Feature) है उसे 1,00,000 रुपये से बढ़ाकर 5,00,000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक किया जा रहा है.

अभी और बढ़ेगा UPI का इस्तेमाल

PwC India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UPI पर साल 2028-29 तक कुल ट्रांजेक्शन 439 अरब तक हो जायगी जो इस समय 131 अरब है. जिससे यह पता चलता है कि (UPI Lite Payments Feature) 91 फीसदी तक की उछाल डिजिटल पेमेंट में आने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button