Tirupati Laddu Inquiry Stop: SIT ने ‘तिरुपति लड्डू प्रसाद’ में मिलावट की जांच रोकी, बताई ये बड़ी वजह
Tirupati Laddu Inquiry Stop: तिरुपति के लड्डू में मिलावट मामले पर आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि अस्थायी रूप से एसआईटी जांच फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है. आपको बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन ये मामला है. हाल ही में आंध्र प्रदेश के जो मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) हैं उन्होंने प्रसाद में मिलावट करने के आरोप लगाए थे. तो वहीं 9 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन इस मामले की जांच के लिए किया गया था.
3 अक्टूबर तक रुकी जांच
आंध्र प्रदेश के डीजीपी द्वारका तिरुमाला राव (Dwaraka Tirumala Rao) के निर्देश के मुताबिक, SIT जो तिरुपति लड्डू प्रसाद में मिलावट मामले की जांच कर रही है उसने अस्थायी तौर से अपनी जांच को 3 अक्टूबर 2024 तक के लिए स्तगित (Tirupati Laddu Inquiry Stop) कर दिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई की वजह से इस फैसले को लिया गया है.
लोगों के बयान TTD में हुए दर्ज
आपको बता दें कि द्वारका तिरुमला राव ने यह कहा कि SIT गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है और कल इसके लिए कोर्ट में भी बहस हुई है. हमारी टीम आईजी के नेतृत्व में आई जिन्होंने TTD के अलग-अलग स्थानों, सैंपल संग्रह क्षेत्र और खरीद क्षेत्र का दौरा किया साथ ही लोगों की जांच उन्होंने की है जिनके बयान भी दर्ज किए गए हैं. डीजीपी ने आगे बताया है कि कुछ वक्त के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रुकने (Tirupati Laddu Inquiry Stop) को कहा है, इस वजह से हमने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का पालन करते हुए, जांच पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है.
#WATCH | Tirupati: Andhra Pradesh DGP Dwaraka Tirumala Rao says, “There is a petition filed before Supreme Court about the constitution of SIT. So, some arguments went on yesterday. So, we have been informed to stall the further proceedings till 3rd October. So, our team has… https://t.co/9qp2tOIMYn pic.twitter.com/hGSupsDBjT— ANI (@ANI) October 1, 2024
सुप्रीम कोर्ट के बयान पर पवन कल्याण
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन तिरूपति लड्डू प्रसाद मामले (Tirupati Laddu Inquiry Stop) में एक सुनवाई की थी जिसमे उन्होंने भगवान और राजनीति को एक दूसरे से दूर रखने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने यह कहा है कि ये कोर्ट ने नहीं कहा कि लड्डू में मिलावट नहीं हुई है.
जो भी जानकारी कोर्ट के पास है उस पर उन्होंने टिप्पणी (Tirupati Laddu Inquiry Stop) की है. यह बात सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने नहीं बोला कि यह शुद्ध था. पवन कल्याण ने आगे कहा कि यह केवल प्रसाद का मामला नहीं है. पिछले 5 सालों में किस तरह का यह उल्लंघन हुआ है. इस पर हमारी सरकार अब आगे बढ़ेगी.