Somy Ali Interview: सलमान की ओर से सोमी ने मांगी माफ़ी, कहा लॉरेंस बेवकूफ है, हिरण शिकार के मामले में क्या बोली सोमी? जानिए
Somy Ali Interview: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. हाल ही में, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. इसी बीच अब सोमी अली ने बिश्नोई समुदाय से सलमान की ओर से माफी मांगी है. दरअसल, 12 अक्टूबर को सलमान के सबसे करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
एनसीपी नेता की हत्या के बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया है, लेकिन उनका परिवार और फैंस उनको लेकर काफी चिंतित हैं. इसी बीच सोमी अली ने इंटरव्यू (Somy Ali Interview) में कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई से डरती हैं और वो जब भी भारत आएंगी तो राजस्थान जरूर जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सलमान को शिकार का बहुत शौक है, लेकिन उनको ये नहीं पता था कि जिस काले हिरण का शिकार किया है वो बिश्नोई समुदाय के खास हैं वो उनकी पूजा करते हैं. सोमी अली ने साथ ही कहा कि सलमान को माफी नहीं मांगनी चाहिए.
सोमी से जब पूछा गया कि क्या वो जूम कॉल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से बात करेंगी? तो उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो जब खुद भारत आएंगी तो जयपुर जेल में मीडिया के साथ जाकर लॉरेंस बिश्नोई से मिलेंगी उनका इंटरव्यू लेंगी. इतना ही नहीं, सोमी ने लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ भी कहा. उन्होंने कहा की जब सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था तब लॉरेंस काफी छोटे थे और उनका ब्रेनवॉश किया गया है, जिसके चलते वो अब सलमान के पीछे पड़े हुए हैं. सोमी ने कहा कि जब भी वे भारत आएंगी तो राजस्थान जाकर बिश्नोई समुदाय के मुखिया देवेंद्र से मुलाकात जरूर करेंगी.
सलमान की ओर से सोमी अली ने मांगा माफ़ी
सोमी ने कहा कि जब वे नवंबर में छुट्टियों के लिए भारत आएंगी तो वे देवेंद्र से आकर बात करेंगी, जो बिश्नोई समुदाय के मुखिया हैं और साथ ही सलमान की ओर से उनसे माफी मांगेंगी. सोमी (Somy Ali Interview) ने कहा कि सलमान ने उन्हें बताया था कि उन्हें नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय काले हिरण की पूजा करता है.
ये 80 एकड़ की जमीन है, जहां बहुत लोग आते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ सलमान ही वहां गए हैं, तो वे उसके ही पीछे क्यों पड़े हैं? उन्हें बस प्रमोशन चाहिए. सोमी ने कहा कि सलमान एक अच्छे इंसान हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि किसी की हत्या न हो. मुझे इससे कोई फायदा नहीं है’. उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहिए, लेकिन मैं ये चाहती हूं कि कोई भी हत्या न हो. मेरे पड़ोसी, किसी के दोस्त, किसी की जान नहीं लेनी चाहिए. किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए’. बता दें कि, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान पर ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने का आरोप है.