Rahul Gandhi Praised China: भारत और चीन के विवाद के बीच, राहुल गांधी ने चीन की जमकर की तारीफ
Rahul Gandhi Praised China: आगामी हरियाणा चुनाव के बीच विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर चल रहे हैं. अमेरिका के टेक्सास के डैलस में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान राहुल गांधी ने रोजगार का मुद्दा उठा कर चीन की जमकर तारीफ (Rahul Gandhi Praised China) की. आइये जानते है राहुल गांधी ने चीन के किन मुद्दों पर तारीफ़ की है.
दरअसल टेक्सास में राहुल गांधी ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है. और भारत में भी रोजगार की समस्या है लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है. जिसमे चीन का नाम शामिल है. राहुल गांधी का कहना है कि चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है. दुनिया में से ऐसे कई जगह है जहाँ लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है.
अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था लेकिन चीन हो गया इसपर हावी
राहुल गांधी ने पुराना समय याद दिलाते हुए कहा कि 1940, 50 और 60 के दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था. कारें, वाशिंग मशीन, टीवी सभी चीजें अमेरिका में बनी. जिसके बाद प्रोडक्शन कोरिया, जापान गया उसके बाद से चीन की ओर चला गया. आज चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी हो रहा है. और अब समय ऐसा आ गया है कि पश्चिम, अमेरिका, यूरोप और भारत ने उत्पादन का विचार छोड़ दिया है और उन्होंने इसे चीन को सौंप दिया है.
बांग्लादेश भी भारत से है आगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत को उत्पादन और इसे व्यवस्थित करने के बारे में सोचना होगा। बांग्लादेश की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश ने हमें कपड़ा क्षेत्र में पूरी तरह से पछाड़ दिया. चाहे वहां कोई भी समस्या चल रही हो, उन्होंने हमें (भारत) कपड़ा क्षेत्र में साफ कर दिया. राहुल ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक माहौल में उत्पादन करना होगा नहीं तो हमें उच्च स्तर की बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा.