Pakistani Arrested in Karnataka: फर्जी दस्तावेज के साथ कर्नाटक में पकड़े गए 22 पाकिस्तानी, मदद करने वाला भी गिरफ्तार
Pakistani Arrested in Karnataka: कर्नाटक पुलिस (karnataka police) ने बेंगलुरु समेत राज्य के दूसरे शहर में बसे 22 पाकिस्तानी नागरिकों(Pakistani citizens) की सहायता करने और उन्हें गलत तरीके से भारत में शरण देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी 22 पाकिस्तानी अपनी असली पहचान छिपा कर कथित तौर पर हिंदू नामों का इस्तेमाल कर रहे थे. कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में बेंगलुरु के बाहरी इलाक़े जिगनी से एक ही परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया था.
जांच में पता चला की ये सभी पाकिस्तानी नागरिक थे और फर्जी दस्तावेज के साथ जिगनी शहर में रह रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस को उन लोगों ने कई और नाम बताए जो उनकी ही तरह फर्जी दस्तावेज के साथ रह रहे थे पुलिस ने उनकी मदद से और सुराग खंगाले और जांच जारी रखी. इसके बाद पीन्या इलाक़े से भी 3 और पाकिस्तानी लोगो को गिरफ़्तार किया गया. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, कुछ पाकिस्तानी लोग दावणगेरे में भी रह रहे हैं. बताया गया कि ये लोग भी नकली नामों के साथ यहां रह रहे हैं. उन्हें भी फिलहाल के लिए हिरासत में लिया गया है.
मदद करने वाला व्यक्ति भी गिरफ्तार
इस मामले में आगे जांच की गई, तो पता चला कि परवेज नाम का एक व्यक्ति इन पाकिस्तानी लोगो को उनके बदले हुए नाम के साथ सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स हासिल करने में मदद करता था. सीनियर अधिकारियों ने PTI को बताया कि परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने 22 पाकिस्तानी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के लिए मदद की है. पुलिस अभी परवेज से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले पर जांच जारी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि परवेज उत्तर प्रदेश का निवासी है. फिलहाल वो इन दिनों में मुंबई में रहता है. जांच में पता चला कि उसने कथित तौर पर हिंदू पहचान के आधार पर कम से कम 5 पाकिस्तानी परिवारों को भारत में बसने में मदद की है. पुलिस को शक है कि उसने दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में अन्य विदेशी नागरिकों को भी बसने में सहायता की होगी. पुलिस इस मामले में अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है.