Lava Agni 3 5G Launch: 4 अक्टूबर को इन फीचर्स के साथ लांच होने जा रहा है ये स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत
Lava Agni 3 5G Launch: 4 अक्टूबर को आप लोगों के लिए एक नया लावा कंपनी का स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने इस फोन के लॉन्च से पहले इसका फर्स्ट लुक साथ ही फोन में मिलने वाले कुछ खास और अहम फीचर्स को भी कंफर्म कर दिया है. इस फोन के लॉन्च होने के बाद आप इसे कहां से खरीद सकेंगे और कितनी होगी इस फोन की कीमत? चलिए जानते हैं.
इस नए स्मार्टफोन के लिए लावा की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी एक पेज को तैयार कर दिया गया है. इसका तात्पर्य यह है कि ये फोन आपको लॉन्च (Lava Agni 3 5G Launch) के बाद कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन पर भी उपलब्ध होगा.
Lava Agni 3 5G की डिटेल्स
आपको बता दें कि लांच होने जा रहे लावा ब्रैंड के इस अपकमिंग स्मार्टफोन (Lava Agni 3 5G Launch) में आपको स्पीड व मल्टीटास्किंग के लिए लाइट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर, एक्शन के लिए साइड में बटन और कैमरा मिलने वाला है. इसके अलावा Lava Agni 3 5G में कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा जो आमतौर पर इस प्राइस रेंज में आपको देखने को नहीं मिलता है. बता दें कि कुछ समय पहले ये फीचर लॉन्च हुए iPhone 16 में भी दिया गया है.
भारत में Lava Agni 3 5G की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लावा ब्रैंड के नए अपकमिंग फोन (Lava Agni 3 5G Launch) की कीमत 30 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालाँकि इस फोन की जो सटीक कीमत का खुलासा होना है वो 4 अक्टूबर 2024 की दोपहर 12 बजे एक इवेंट के दौरान होना है.
Lava Agni 3 5G के फीचर्स
1.5K कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन इस फोन में होगी जो की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आपको मिलेगी. वहीं, 1.74 इंच सेकंडरी एमोलेड डिस्प्ले भी आपको मिलेगा जो इस फोन के पिछले हिस्से में मौजूद कैमरा मॉड्यूल के राइट साइड में दिखाई देगा.