Keshav Prasad statement: अखिलेश यादव माफियाओं के नेता हैं, केशव प्रसाद का बड़ा बयान
Keshav Prasad statement: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यूपी के हरदोई में एक सभा को संबोधित करने जे दौरान कहा कि जितने भी माफिया घूम रहें हैं इन सभी के अखिलेश यादव सरगना यानी सरदार हैं. केशव प्रसाद के इस बयान के बाद सपा और भाजपा के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गयी है.
केशव प्रसाद ने अखिलेश पर लगया आरोप
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि (Keshav Prasad statement) मैंने पहले भी कहा है और अभी भी कह रहा हूं कि अखिलेश यादव सभी गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, भू-माफियाओं, नकल माफियाओं, शराब माफियाओं और भर्ती माफियाओं के सरदार हैं. जब अखिलेश भारतीय जनता पार्टी के बारे में कुछ कहते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्हें अपना इतिहास या वह समय याद नहीं है. जब यूपी में उनकी पार्टी का शासन था केशव प्रसाद ने कहा कि जहां भी अपराध होता है. जहां भी अपराधी पकड़े जाते हैं. उनके पीछे समाजवादी पार्टी का कोई न कोई नेता का हाथ जरूर होता है.
अखिलेश माफियों के सरदार हैं
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने (Keshav Prasad statement) कहा कि माफिया जिस दिन समाजवादी पार्टी को छोड़ देंगे उस दिन समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. गुंडे, अपराधी, भू माफिया, भू माफिया, नकल माफिया जितने भी माफिया हैं. अखिलेश यादव उनके सरगना और सरदार हैं. केशव प्रसाद ने आगे कहा कि अपराधियों के खिलाफ और दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो अखिलेश यादव विचलित हो जाते हैं. क्योंकि जिस दिन गुंडे अपराधी माफिया दंगाई सपा का साथ छोड़ देंगे उसी दिन समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.
उपचुनाव में बीजेपी के जीत का दावा
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यूपी के होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस और सपा के गुब्बारे की हवा निकाल देगी.