Sports

India Time Schedule In Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा से गोल्ड, हॉकी टीम से ब्रॉन्ज मैडल की उम्मीद, जानिए Olympics में भारत का शेड्यूल

India Time Schedule In Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में अब 12 दिन खत्म होने के बाद भारत ने अब तक केवल 3 मेडल ही अपने नाम किए हैं, जिसमें शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में जीतने में उन्हें सफलता हासिल हुई है. वहीं 12वें दिन हर भारतीय नागरिक व फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि विनेश फोगाट पदक जीतने में कामयाब हों जाएँगी पर जैसा कि सब जानते है उन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ओवरवेट होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया.

इसके अलावा वेटलिफ्टिंग के इवेंट में चौथे स्थान पर रहते हुए मीराबाई चानू ने भी खेल खत्म किया. अब सभी की निगाहें पेरिस ओलंपिक (India Time Schedule In Paris Olympics 2024) के 13वें दिन होने वाले 2 इवेंट पर रहने वाली हैं जिसमें एक तरफ नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो इवेंट जहां उनसे एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है तो वहीं दूसरी ओर हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम का सामना स्पेन की टीम से होने वाला है.

सभी को भारतीय हॉकी टीम से ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक (India Time Schedule In Paris Olympics 2024) में अपने प्रदर्शन से सभी फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें जर्मनी की टीम से 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. अब ऐसे में उनके सभी फैंस कम से कम ब्रॉन्ज मेडल को जीतने की उम्मीद लगा रहे हैं. आपको बतादें कि यहां टीम का मुकाबला स्पेन की टीम से होने वाला है.

इन सबके अलावा अमन अंशु मलिक और सेहरावत भी रेसलिंग में एक्शन में आपको दिखाई देने वाले हैं. वहीं 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा का मेडल इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात 11:55 पर शुरू होगा.

यहां देखिए भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 13वें दिन/ 8 अगस्त 2024 का शेड्यूल:

महिला गोल्फ व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – समय दोपहर 12:30

एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल्स रेपचेज राउंड – ज्योति याराजी – समय दोपहर 2:05

रेसलिंग में पुरुष 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 – अमन सहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव – समय दोपहर 2:30

रेसलिंग में महिला 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 – अंशु मलिक बनाम हेलेन मारोलिस – समय दोपहर 2:30

हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच – भारत बनाम स्पेन – समय शाम 5:30

जैवलिन थ्रो मेडल इवेंट पुरुष – नीरज चोपड़ा – समय रात 11:55

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button