IGNOU अब दे रहा है मेंटल हेल्थ की पढ़ाई करने का अवसर, जाने कितनी होगी इसकी फीस
IGNOU दे रहा है मेंटल हेल्थ की पढ़ाई करने का अवसर
IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के सामाजिक विज्ञान फैकल्टी (SOSS), मनोविज्ञान फैकल्टी ने मेंटल हेल्थ में पीजी डिप्लोमा (PGDMH) कोर्स शुरू कर दिया है. और आपको बतादें कि मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती देने के उद्देश्य से इस कोर्स को डिजाइन किया गया है.
तो जैसा कि सब जानते है, आज के दौर में लगभग हर जगह मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात होनी शुरू हो चुकी है. क्यूंकि एक व्यक्ति को सेहतमंद रहने के साथ-साथ मेंटल हेल्थ से भी दुरुस्त होना काफी ज्यादा जरूरी होता है. अगर करियर के नजरिए से भी देखा जाए तो मेंटल हेल्थ का मेडिकल फील्ड में काफी अच्छा स्कोप इस समय माना जा रहा है. तो ऐसे में मेंटल हेल्थ कोर्स करने का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) अवसर दे रही है. इसलिए यदि आप भी उनमे से हैं जो मेंटल हेल्थ में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप IGNOU से डिप्लोमा कोर्स अब कर सकते हैं.
इस कोर्स को जो भी उम्मीदवार करना चाहते हैं वे IGNOU की आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन कर सकते हैं. बतादें कि साल में दो बार यानि जुलाई और जनवरी महीने में IGNOU आपको एडमिशन लेने का मौका देगा.
मेंटल हेल्थ कोर्स कौन कर सकते हैं?
जिन कैंडिडेंट्स ने सोशल वर्क, आयुर्वेद, मनोविज्ञान और एलोपैथी में मास्टर्स किया होगा केवल वही कैंडिडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इसके अलावा एक साल का डिप्लोमा कोर्स डेंटल सर्जरी वाले उम्मीदवार भी कर सकते हैं.
इतनी होगी इस कोर्स की फीस
मेंटल हेल्थ डिप्लोमा की IGNOU की तरफ से फीस 9 हजार रुपये हैं. और अगर बात करें रजिस्ट्रेशन की तो रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेंट्स को 300 रुपये जमा करने होंगे.
एडमिशन के लिए क्या हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट, ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री, साथ ही अपना पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स एडमिशन के समय कैंडिडेंट्स को जमा करवाना बेहद आव्यशक हैं.