Politics

Haryana Elections: हरियाणा में सांसद चंद्रशेखर की गाड़ी पर हमला, चुनावी माहौल गरमाया

Haryana Elections: हरियाणा में इस समय विधानसभा चुनाव हो रहें हैं. ऐसे में देश की तमाम राजनितिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुटी हुयी है. विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के रोड शो के दौरान हरियाणा के उचाना कलां में पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP चीफ दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के काफिले की गाड़ी पर हमला हो गया. इस दौरान सांसद चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) के गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इस घटना के बाद चंद्रशेखरआज़ाद दूसरे गाड़ी में सवार होकर मौके पर घटना स्थल से निकल गए. इस घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

घटना पर भड़के दुष्यंत चौटाला

इस हमले के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा, “पुलिस को एक घंटा दे रहा हूं. जिसने हमला किया और गाड़ी तोड़ी, उसको पकड़ो, आप यहां चुनावी तमाशा कर रहे हो. सिर्फ एफआईआर से काम नहीं चलेगा, हमलावरों को पकड़ो.” वहीं, इस मामले पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “मेरे ऊपर हमला हो गया और आप लोग यहां तमाशा कर रहे हो. क्या कर रहे हो, आप लोग, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. मैं नहीं छोडूंगा आप लोगों को. मैं इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवाऊंगा, आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हुई. चुनाव का वक्त है, नुकसान हो सकता था.

उचाना में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हमला, गाड़ी में जमकर की गई तोड़फोड़…#ChandrashekharAzad #DushyantChautala #ASP #Uchana #Haryana #JaiBhim #JaiBheem #bheemsena @BhimArmyChief @Dchautala @AzadSamajParty pic.twitter.com/Z3jrxujpSg— Bheem Sena (@BheemsenaBheem) October 1, 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने हमला किया है. हमले के दौरान गाड़ी पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज क लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

5 अक्टूबर को शुरू होगी वोटिंग

हरियाणा विधानसभा के लिए 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इलेक्शन कमीशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार को सार्वजनिक तौर पर सभा या रैलियां करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही उम्मीदवार के चुनाव एजेंट को छोड़कर, अन्य पार्टी कार्यकर्ता या नेता जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं. उन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी. हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button