Crime

Fraud Accused Arrested: मथुरा में 300 करोड़ रुपये गबन का आरोपी साधु वेश में हुआ गिरफ्तार, ऐसे मिली पुलिस को जीत

Fraud Accused Arrested: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 300 करोड़ रुपये के गबन का यह व्यक्ति आरोपी है. स्थानीय पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले के कृष्ण बलराम मंदिर के पास आरोपी को वृंदावन पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मथुरा में इस आरोपी को एक साधु के वेश में गिरफ्तार किया गया.

आखिर क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बीड जिले के निवासी बबन विश्वनाथ शिंद के तौर पर महाराष्ट्र से अरबों रुपये के गबन के गिरफ्तार हुए इस आरोपी (Fraud Accused Arrested) की पहचान की हुई है. पुलिस से हासिल हुई जानकारी से यह पता चला है कि, पुलिस की टीम बीड जिले से मथुरा बबन शिंदे की गिरफ्तारी करने के लिए आई थी.

बहुत तलाश करने के बाद अंग्रेजों के मंदिर के पास वह साधु के वेश में घूमता मिला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘अंग्रेजों के मंदिर’ के नाम से भी कृष्ण बलराम मंदिर को जाना जाता है. उसे (Fraud Accused Arrested) महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने मंदिरों, गेस्ट हाउस , होटल, आश्रमों, आदि में तलाश रही थी. पुलिस के मुताबिक भेष बदल कर शिंदे रह रहा था.

क्या हैं शिंदे पर आरोप?

शिंदे पर यह आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र के बीड जिले की ‘जिजाऊ मां साहेब मल्टी स्टेट बैंक’ में उसने जमाकर्ताओं के करीब 300 करोड़ रुपये का गबन किया है जिसके बाद वहां से वह फरार हो गया था. उसके बाद वह पुरे साल वृन्दावन आकर साधु के वेश में ही घूम रहा था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में भी शिंदे (Fraud Accused Arrested) के खिलाफ गबन के बहुत से मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें वह थोड़ा वांछित चल रहा था. अदालत में पुलिस ने उसे पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड भी हासिल किया, इसके बाद पुलिस उसे फिर से वापस महाराष्ट्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button