Politics

Electoral bond scam: निर्मला सीतारमण के खिलाफ हो सकता है FIR, कोर्ट ने दिया आदेश

Electoral bond scam: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण हमेश अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. बेंगलुरु की विशेष प्रतिनिधि अदालत (special representative court) ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के खिलाफ चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) को लेकर कथित रूप से वसूली करने के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

बता दें की, जनाधिकार संघर्ष परिषद (JSP) के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर (Adarsh ​​Ayer) ने बेंगलुरु की अदालत में शिकायत दर्ज कर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश की देने की मांग की थी. याचिकाकर्ता ने निर्मला सीतारमण पर आरोप लगते हुए अपनी शिकायत में कहा था कि चुनावी बॉन्ड के माध्यम से डरा-धमकाकर गलत तरीके से वसूली की गई है. जिसके बाद इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने बेंगलुरु के तिलक नगर पुलिस स्टेशन को चुनावी बॉन्ड(Electoral Bonds) के जरिए जबरन वसूली करने के मामले में वित्तमंत्री पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

पूरा मामला क्या है

दरअसल, बेंगलुरु की जन प्रतिनिधियों की विशेष अदालत में चुनावी बांड के जरिए कथित तौर पर पैसे ऐंठने और धमकाने के मामले में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और इस मामले से जुड़े कई अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी. इस मामले पर जनाधिकार संघर्ष परिषद (JSP) के आदर्श अय्यर द्वारा ये याचिका दायर की गई थी. मामले पर सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने बेंगलुरु के तिलक नगर पुलिस स्टेशन को वित्त मंत्री के खिलाफ चुनावी बांड के जरिए कथित रूप से जबरन वसूली के अपराध के लिए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

मामले में कांग्रेस हमलावर

इस मामले में अब कांग्रेस ने भाजपा (BJP) पर तीखा रुख अपनाया है. उधर, कर्नाटक के CM सिद्दरमैया (Siddaramaiah) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की है. CM सिद्दरमैया ने कर्नाटक बीजेपी (BJP ) पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि वे कथित “घोटाले” के मामले में सीतारमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कब शुरू करेंगे और उनसे इस्तीफा कब मांगेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button