National

Cow Mother of the State: इस राज्य ने गाय को राज्यमाता का दिया दर्जा, कही बड़ी बात

Cow Mother Of The State: भारत में गाय को लेकर बहुत सारी ख़बरें आती रहती है. कभी गाय का सड़क दुर्घटना में मौत तो कभी गौतस्करी को लेकर नए नए मामले सामने आते रहते है. अभी हाल ही में गौतस्करी(Cow Slaughter) को लेकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से खबरे सामने आई थी. इन सभी ख़बरों के बीच एक राज्य ने गाय को सम्मान देते हुए राज्यमाता(State Mother) घोषित कर दिया है. जी हां यह कदम महाराष्ट्र(Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उठाया है.

दरअसल गाय को राज्यमाता का दर्जा देने के लिए काफी दिनों से इसपर चर्चा हो रही थी. और लम्बे समय से आंदोलन भी चल रहा था. आंदोलन के बीच आज राज्य सरकार ने घोषणा कर दी है. एकनाथ शिंदे ने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा कि, गाय का भारतीय संस्कृति, वैदिक काल से महत्व है. देसी गाय का दूध मानव आहार के लिए उपयुक्त है. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति,पंचगव्य उपचार पद्धति, इस तरह गोमूत्र जैविक खेती पद्धति के महत्व को देखते हुए गाय को अब से राज्यमाता घोषित किया जा रहा है.

आपको बता दें, यह कदम उठाने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि गाय को राज्यमाता घोषित किए जाने से गोकशी और गोतस्करी के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी. सरकार का मानना है कि आज के युवा गाय माता की एहमियत को नहीं समझ पा रहे है.

भारत में गाय माता का महत्व क्या है ?

भारत एक ऐसा देश है जहां पशु-पक्षियों की भी पूजा की जाती है. खास कर हिन्दू धर्म में इनका महत्त्व बहुत ही ऊपर है. अगर हम गाय की बात करें तो, भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रिय पशु गाय ही है. इस लिए हिन्दू धर्म के लोग गाय की भी पूजा करते है. गाय को समाज में बेहद ही पवित्र पशु माना जाता है. क्योंकि गाय का दूध, मूत्र और गोबर का इस्तेमाल पवित्र चीज़ो में किया जाता है.

गाय का दूध हमारे शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. वहीं गौमूत्र का प्रयोग दवाइयां बनाने में भी की जाती है. आयुर्वेद के मुताबिक, ”बच्चों को गाय का दूध पिलाने से उनका विकास अच्छा होता है और बच्चे शांत प्रवृत्ति के होते हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button