Filmi

Bangladeshi Actress: इन विदेशी हसीनाओं ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पछाड़ा, अपनी अदाओं से बरसा रहीं हैं कहर

Bangladeshi Actress: बांग्लादेश की कई ऐसी अभिनेत्रियां (Bangladeshi Actress) हैं जो आज कल सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं काफी पॉपुलर हो रहीं हैं और इन दिनों वो अपनी फैशन और लुक्स को लेकर काफी चर्चे में बनी हुई हैं, उनका इस बोल्ड लुक और फैशन को फैंस काफी पसंद कर रह हैं. बता दें कि भारत की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आए दिन अपनी बोल्ड लुक्स और कातिलाना अदाओं से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती हैं. इनके इस लुक्स को उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.

ये एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए कई पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, भारत की कई ऐसी फेमस बॉलीवुड हस्तियां हैं जिन्हें दुनिया में हर कोई जानता और पहचानता हैं. लेकिन अगर वहीं बात करें कि दूसरे देश की हिरोइंस की तो विदेशों की कुछ ऐसी हिरोइनस हैं जो इन मशहूर एक्ट्रेस को भी फैशन को लेकर खूब टक्कर देती हुई नजर आती हैं. ये एक्ट्रेस है बंग्लादेश की.

  1. नुसरत फारिया

“नुसरत फारिया” (Nusraat Faria Mazhar) नुसरत फारिया एक बांग्लादेश की फेमस हस्ति हैं. इस वक्त वो एक जेंटर और रेडियो जॉकी का काम करती हैं. वहीं अगर इनके करियर की बात करें तो उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. उनका लुक्स और स्टाइल काफी स्टनिंग होता है जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं.

उन्होंने एक बायोपिक में शेख हसीना का बखूबी ही रोल अदा किया था. वहीं इन्होंने एक फेमस इंडियन अभिनेता जीत के साथ भी काम किया हैं. इसके बाद उन्हें एक और इंडियन फिल्म जिसका नाम हैं बादशाह द डॉन में देखा गया था और इस वक्त उनके पास कई सारी फिल्में हैं जिनमें वो आगे नजर आएंगी. जिनका नाम है वेडिंग बेल्स, ढाका 2040, Bhoy,Pordar Arale , रॉकस्टार, फुटबॉल,आदि फिल्मों में दिखेगीं.

  1. पोरी मोनी

“पोरी मोनी “(Pori Moni) भी एक फेमस और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो बाग्लांदेश से बिलोंग करती हैं और इन्हें Rokto, Mohua Sundori आदि फिल्मों में देखा गया था. बता दें कि इन्हें सबसे ज्यादा इन्हीं फिल्मों के लिए जाना भी जाता है. उनकी सबसे बड़ी बात यह है कि फैंस को इनकी प्राकृतिक सुंदरता ज्यादा पंसद आती है.

  1. रफियथ रशीद

रफियथ रशीद (Rafiyath Rashid) भी एक बंग्लादेश की एक्ट्रेस हैं और ये मिथिला एक्टिंग करती हैं. इन्हें एक्टिंग के अलावा सिंगिंग करने में भी इंट्रेस्ट है तो ये एक गायक भी हैं और सिंगिंग करती हैं. अगर हम इनकी फिल्मों की बात करें तो इनकी फिल्में कोलकाता और बांग्लादेश में ज्यादा पसंद की जाती हैं और वहां खूब चलती भी हैं. इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शूरूआत 2006 से की थी.

  1. बिद्या सिन्हा सहा मीम

बिद्या सिन्हा सहा मीम (Bidya Sinha Saha Mim) बांग्लादेश से बिलोंग करती हैं और इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शूरूआत 2008 में की थी. ये 2007 में ब्यूटी पेजेंट Lux Channel I Superstar का खिताब भी जीत चुकी हैं. ये अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर कई फोटोस भी शेयर करती रहती हैं और अपनी कातिलाना अदाओं से उनका दिल भी जीत लेती हैं.

  1. सादिया जहां प्रोवा

सादिया जहां प्रोवा (Sadia Jahan Prova) बांग्लादेश से ही बिलोंग करती है. इन दिनों ये कई शोज में नजर आती हैं और उन्हें उन्ही शोज की वजह से फेम भी मिली हैं. बता दें कि जितना ये अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया में बनी रहती हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

अगर उनकी शादी-शुदा लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2010 में शादी की थी और उनके पति Ziaul Faruq भी एक फेमस अभनेता हैं लेकिन इनकी पहली शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और शादी के एक साल बाद ही यानी 2011 में इन दोनों ने तलाक ले लिया था. इसके बाद इनकी दूसरी शादी 2012 में हुई थी वो भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 2014 में इनका तलाक हो गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button